ETV Bharat / bharat

चीन और ऑस्ट्रेलिया से गुजरात लौटे दो नागरिक कोरोना पॉजिटिव

author img

By

Published : Dec 22, 2022, 6:57 PM IST

गुजरात के भावनगर और राजकोट में कोरोना के मामले सामने आने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिन दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है उनमें से एक मरीज चीन से जबकि दूसरा ऑस्ट्रेलिया से लौटा है (covid positive in gujarat).

Corona report
दो नागरिकों में कोरोना के लक्षण
देखिए वीडियो

भावनगर/राजकोट : चीन में कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल आने के बाद भारत में भी सतर्कता बरती जा रही है. वहीं चिंता की बात ये है कि गुजरात में कोरोना के दो मामले सामने आए हैं. जिन दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है उसमें से एक चीन से जबकि दूसरा ऑस्ट्रेलिया से लौटा है (covid positive in gujarat).

भावनगर में चीन से आए एक 34 वर्षीय व्यक्ति का रैपिड टेस्ट पॉजिटिव आया है. हालांकि ओमीक्रॉन बीएफ7 के सत्यापन के लिए सैंपल गांधीनगर जांच के लिए भेजा गया है. नगर स्वास्थ्य अधिकारी आरके सिन्हा ने बताया कि बीएफ.7 के बाद चीन से आए लोगों की रिपोर्ट तेजी से पॉजिटिव आई है. हाल में जिस व्यक्ति में कोरोना के लक्षण मिले हैं उसका सैंपल भेजा गया है. जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक यह नहीं कहा जा सकता कि कि उसे बीएफ .7 है या नहीं. प्रशासन का कहना है कि भावनगर में शत प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है.

नए वायरस के चलते सिस्टम ने तैयारी शुरू कर दी है. स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों को मास्क व दूरी बनाए रखने की हिदायत दी जा रही है. सुबह से ही केंद्रीय डॉक्टरों के साथ बैठक शुरू हो गई हैं.

वहीं, राजकोट में एक लड़की भी कोरोना पॉजिटिव आई है. कोरोना पॉजिटिव युवती ऑस्ट्रेलिया से आई है. लड़की दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी और फिर राजकोट आ गई. उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उसे क्वारंटीन करने का काम किया जा रहा है, साथ ही इलाके में भारी मात्रा में कोरोना टेस्टिंग भी की जा रही है. राजकोट प्रशासन ने एहतियाती खुराक देने के लिए डोज मांगे हैं. गौरतलब है कि राजकोट शहर में केवल 23 प्रतिशत एहतियाती खुराक ही दी जा सकी है और 9 लाख से अधिक लोगों को अभी टीके की तीसरी खुराक मिलनी बाकी है.

पढ़ें- भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क का करें इस्तेमाल, कोविड टीके की एहतियाती खुराक लें : पॉल

देखिए वीडियो

भावनगर/राजकोट : चीन में कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल आने के बाद भारत में भी सतर्कता बरती जा रही है. वहीं चिंता की बात ये है कि गुजरात में कोरोना के दो मामले सामने आए हैं. जिन दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है उसमें से एक चीन से जबकि दूसरा ऑस्ट्रेलिया से लौटा है (covid positive in gujarat).

भावनगर में चीन से आए एक 34 वर्षीय व्यक्ति का रैपिड टेस्ट पॉजिटिव आया है. हालांकि ओमीक्रॉन बीएफ7 के सत्यापन के लिए सैंपल गांधीनगर जांच के लिए भेजा गया है. नगर स्वास्थ्य अधिकारी आरके सिन्हा ने बताया कि बीएफ.7 के बाद चीन से आए लोगों की रिपोर्ट तेजी से पॉजिटिव आई है. हाल में जिस व्यक्ति में कोरोना के लक्षण मिले हैं उसका सैंपल भेजा गया है. जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक यह नहीं कहा जा सकता कि कि उसे बीएफ .7 है या नहीं. प्रशासन का कहना है कि भावनगर में शत प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है.

नए वायरस के चलते सिस्टम ने तैयारी शुरू कर दी है. स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों को मास्क व दूरी बनाए रखने की हिदायत दी जा रही है. सुबह से ही केंद्रीय डॉक्टरों के साथ बैठक शुरू हो गई हैं.

वहीं, राजकोट में एक लड़की भी कोरोना पॉजिटिव आई है. कोरोना पॉजिटिव युवती ऑस्ट्रेलिया से आई है. लड़की दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी और फिर राजकोट आ गई. उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उसे क्वारंटीन करने का काम किया जा रहा है, साथ ही इलाके में भारी मात्रा में कोरोना टेस्टिंग भी की जा रही है. राजकोट प्रशासन ने एहतियाती खुराक देने के लिए डोज मांगे हैं. गौरतलब है कि राजकोट शहर में केवल 23 प्रतिशत एहतियाती खुराक ही दी जा सकी है और 9 लाख से अधिक लोगों को अभी टीके की तीसरी खुराक मिलनी बाकी है.

पढ़ें- भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क का करें इस्तेमाल, कोविड टीके की एहतियाती खुराक लें : पॉल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.