ETV Bharat / bharat

दरभंगा रेलवे स्टेशन पर विस्फोट के मामले में दो और आतंकवादी गिरफ्तार - लश्कर-ए-तैयबा

बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हुए विस्फोट के मामले में पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो और आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों ही आरोपी मामले में प्रमुख षड्यंत्रकर्ता हैं.

Bihar News, Terrorist Arrest
आतंकवादी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 10:28 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने शुक्रवार को कहा कि दरभंगा रेलवे स्टेशन (Darbhanga Railway Station) पर विस्फोट के मामले में पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो और आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना निवासी मोहम्मद सलीम अहमद और कफील को उप्र की सक्षम अदालत से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद पटना में विशेष एनआईए अदालत में पेश किया जाएगा.

दरअसल, पिछले महीने बिहार के दरभंगा में मामला तब दर्ज किया गया था जब दरभंगा रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म-1 पर एक पार्सल में विस्फोट हुआ. यह पार्सल सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस से दरभंगा पहुंचा था. एनआईए (NIA) ने मामला फिर से दर्ज किया और 30 जून को मोहम्मद नासिर खान तथा इमरान मलिक नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.

पढ़ें:जम्मू-कश्मीर : पुलवामा मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर, जवान शहीद

एजेंसी के अधिकारी ने कहा कि सलीम और कफील मामले में प्रमुख षड्यंत्रकर्ता हैं. उन्होंने फरवरी में सलीम के घर बैठक की और चलती ट्रेन में आईईडी विस्फोट करने की योजना बनाई जिससे कि जान-माल का अधिक से अधिक नुकसान हो सके. सलीम पाकिस्तान आधारित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी इकबाल काना का करीब सहयोगी था और वह काना तथा गिरफ्तार सभी आरोपियों के बीच प्रमुख मध्यस्थ के रूप में काम कर रहा था. वह काना की ओर से भेजे गए धन को संबंधित लोगों तक पहुंचाने में भी शामिल था जिसका इस्तेमाल आतंकी कृत्य को अंजाम देने में किया गया. उन्होंने कहा कि मामले में समूचे षड्यंत्र का खुलासा करने के लिए आगे की जांच जारी है.

(पीटीआई,भाषा)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने शुक्रवार को कहा कि दरभंगा रेलवे स्टेशन (Darbhanga Railway Station) पर विस्फोट के मामले में पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो और आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना निवासी मोहम्मद सलीम अहमद और कफील को उप्र की सक्षम अदालत से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद पटना में विशेष एनआईए अदालत में पेश किया जाएगा.

दरअसल, पिछले महीने बिहार के दरभंगा में मामला तब दर्ज किया गया था जब दरभंगा रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म-1 पर एक पार्सल में विस्फोट हुआ. यह पार्सल सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस से दरभंगा पहुंचा था. एनआईए (NIA) ने मामला फिर से दर्ज किया और 30 जून को मोहम्मद नासिर खान तथा इमरान मलिक नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.

पढ़ें:जम्मू-कश्मीर : पुलवामा मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर, जवान शहीद

एजेंसी के अधिकारी ने कहा कि सलीम और कफील मामले में प्रमुख षड्यंत्रकर्ता हैं. उन्होंने फरवरी में सलीम के घर बैठक की और चलती ट्रेन में आईईडी विस्फोट करने की योजना बनाई जिससे कि जान-माल का अधिक से अधिक नुकसान हो सके. सलीम पाकिस्तान आधारित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी इकबाल काना का करीब सहयोगी था और वह काना तथा गिरफ्तार सभी आरोपियों के बीच प्रमुख मध्यस्थ के रूप में काम कर रहा था. वह काना की ओर से भेजे गए धन को संबंधित लोगों तक पहुंचाने में भी शामिल था जिसका इस्तेमाल आतंकी कृत्य को अंजाम देने में किया गया. उन्होंने कहा कि मामले में समूचे षड्यंत्र का खुलासा करने के लिए आगे की जांच जारी है.

(पीटीआई,भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.