ETV Bharat / bharat

लखीमपुर खीरी हिंसा : बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के आरोप में एसआईटी ने दो को गिरफ्तार किया है.

lakhimpur
lakhimpur
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 7:27 PM IST

लखीमपुर खीरी : जिले के तिकुनिया में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा मामले में अब दूसरी तरफ से भी कार्रवाई शुरू हो गई है. मामले की जांच कर रही एसआईटी ने मंगलवार को बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के आरोप में दो प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है. एसआईटी ने विचित्र सिंह निवासी मोकारमपुर अलीगंज और गुरविंदर सिंह निवासी थाना भीरा को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी हिंसा: आरोपी आशीष मिश्रा को शिफ्ट किया गया जिला अस्पताल

दरअसल, 3 अक्टूबर को हादसे के बाद उपजी हिंसा में 3 किसानों और एक पत्रकार की मौत के साथ ही 3 बीजेपी कार्यकर्ताओं और मंत्री के ड्राइवर की भी मौत हो गई थी. इस मामले में 4 अक्टूबर को किसान जगजीत सिंह की तहरीर पर मुख्य आरोपी केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर धारा 302, 304 आईपीसी समेत तमाम गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था. सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने 7 अक्टूबर को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के घर के बाहर नोटिस चस्पा कर 8 अक्टूबर को सुबह 10 बजे पुलिस लाइन में संबंध किया था. इसके बाद 9 अक्टूबर को आशीष मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

लखीमपुर खीरी : जिले के तिकुनिया में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा मामले में अब दूसरी तरफ से भी कार्रवाई शुरू हो गई है. मामले की जांच कर रही एसआईटी ने मंगलवार को बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के आरोप में दो प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है. एसआईटी ने विचित्र सिंह निवासी मोकारमपुर अलीगंज और गुरविंदर सिंह निवासी थाना भीरा को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी हिंसा: आरोपी आशीष मिश्रा को शिफ्ट किया गया जिला अस्पताल

दरअसल, 3 अक्टूबर को हादसे के बाद उपजी हिंसा में 3 किसानों और एक पत्रकार की मौत के साथ ही 3 बीजेपी कार्यकर्ताओं और मंत्री के ड्राइवर की भी मौत हो गई थी. इस मामले में 4 अक्टूबर को किसान जगजीत सिंह की तहरीर पर मुख्य आरोपी केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर धारा 302, 304 आईपीसी समेत तमाम गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था. सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने 7 अक्टूबर को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के घर के बाहर नोटिस चस्पा कर 8 अक्टूबर को सुबह 10 बजे पुलिस लाइन में संबंध किया था. इसके बाद 9 अक्टूबर को आशीष मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.