कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में भगदड़ मच गई है. टीएमसी नेता लगातार ममता बनर्जी का साथ छोड़ रहे हैं. इसी क्रम में पूर्व विधायक दिनेश बजाज और मौजूदा टीएमसी विधायक सोनाली गुहा ने भी टीएमसी का साथ छोड़ दिया है.
सोनाली गुहा दक्षिण 24 परगान जिले के सतगचिया निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं. उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं.
दिनेश बजाज ने भी भाजपा में शामिल होने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने देखा कि सारी हदें पार हो गई हैं तो उन्होंने टीएमसी छोड़ने का फैसला किया.
बजाज ने कहा, 'मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि भाजपा से मुझे टिकट मिलता है या नहीं, मैंने तय किया कि मैं टीएमसी में नहीं रहूंगा. मैं 20 साल से दीदी (ममता बनर्जी) के साथ था, लेकिन मुझे लगा कि चुनाव लड़ने के लिए मुझ पर कोई विचार नहीं किया गया.'
पढ़ें- टीएमसी पर दिनेश त्रिवेदी का वार, मां-मानुष-माटी की बात करते हैं, पर मानुष कहीं नहीं
टीएमसी में टिकट बंटवारे पर दिनेश बजाज ने कहा कि अगर वे (टीएमसी) नए लोगों को प्राथमिकता देना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं, लेकिन पुराने नेताओं को दरकिनार नहीं जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हिंदी भाषी लोगों को बाहरी कैसे कह सकते हैं, यह कब तक सहन किया जाएगा? मैंने भाजपा के शीर्ष नेताओं से बात की है. वे मुझे बताएंगे कि मुझे क्या करना है.