ETV Bharat / bharat

फोन पर बात करने को लेकर दो नाबालिगों पर बरसाये थप्पड़, लात से भी पीटा - The incident of Khajuri village of Dhanpur

दाहोद के धानपुर में महिलाओं पर अत्याचार का एक और मामला सामने आया है. ताजा मामला धानपुर तालुका के भुवेरो गांव का है. यहां दाे किशाेरियाें काे फाेन पर बात करने काे लेकर पिटाई की गई.

two
two
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 11:39 AM IST

अहमदाबाद : पिछले 20 दिनों में दाहोद जिले के धानपुर तालुका से महिलाओं पर अत्याचार का एक और मामला सामने आया है. कुछ दिन पहले धानपुर के खजूरी गांव में अपने प्रेमी के साथ भाग गई 23 वर्षीय महिला को तालिबानी सजा सुनाई गई थी. जिसका वीडियो वायरल हो गया था.

फोन पर बात करने को लेकर दो नाबालिगों को पीटा

फिर शनिवार को एक और वीडियो वायरल हुआ. जिसमें धानपुर के भुवेरो गांव में 2 नाबालिगों को फोन पर बात करने पर सार्वजनिक रूप से पीटा गया. ऐसे में तालुका में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.

वायरल वीडियो में क्या है?

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग 2 नाबालिगों के आसपास खड़े हैं और उनका मोबाइल कहां से आया? किसको किसको नंबर दिया गया है? सहित सवाल पूछे जा रहे हैं. कुछ देर सवाल पूछने के बाद एक शख्स सगीरा के बाल पकड़कर उसे थप्पड़ मारता नजर आ रहा है. जबकि एक अन्य युवक सगीरा को जमीन पर पटक कर और लात मारता दिख रहा है.

पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया

जाहेर पंच के सामने नाबालिगों की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद धानपुर पुलिस ने कुल 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और सभी को गिरफ्तार करने की कार्यवाही शरू की है.

क्या थी धानपुर के खजूरी गांव की घटना

धानपुर तालुका के खजूरी गांव की 23 वर्षीय परिणीत महिला थोडे़ समय पहले ही अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. तब ससुराल वालों ने उसे ढूंढ लिया और उसकी बहुत पिटाई की. यहां तक कि उसके कपड़े तक फाड़ दिये थे. उसके बाद पति को अपने कंधों पर उठाकर गांव में घूमाया था.

इसे भी पढ़ें : पति से झगड़े के बाद चार बच्चों को तालाब में फेंका, तीन की मौत

घटना का वीडियो वायरल हो गया और मामला गांधीनगर तक पहुंचा गया था.

अहमदाबाद : पिछले 20 दिनों में दाहोद जिले के धानपुर तालुका से महिलाओं पर अत्याचार का एक और मामला सामने आया है. कुछ दिन पहले धानपुर के खजूरी गांव में अपने प्रेमी के साथ भाग गई 23 वर्षीय महिला को तालिबानी सजा सुनाई गई थी. जिसका वीडियो वायरल हो गया था.

फोन पर बात करने को लेकर दो नाबालिगों को पीटा

फिर शनिवार को एक और वीडियो वायरल हुआ. जिसमें धानपुर के भुवेरो गांव में 2 नाबालिगों को फोन पर बात करने पर सार्वजनिक रूप से पीटा गया. ऐसे में तालुका में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.

वायरल वीडियो में क्या है?

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग 2 नाबालिगों के आसपास खड़े हैं और उनका मोबाइल कहां से आया? किसको किसको नंबर दिया गया है? सहित सवाल पूछे जा रहे हैं. कुछ देर सवाल पूछने के बाद एक शख्स सगीरा के बाल पकड़कर उसे थप्पड़ मारता नजर आ रहा है. जबकि एक अन्य युवक सगीरा को जमीन पर पटक कर और लात मारता दिख रहा है.

पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया

जाहेर पंच के सामने नाबालिगों की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद धानपुर पुलिस ने कुल 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और सभी को गिरफ्तार करने की कार्यवाही शरू की है.

क्या थी धानपुर के खजूरी गांव की घटना

धानपुर तालुका के खजूरी गांव की 23 वर्षीय परिणीत महिला थोडे़ समय पहले ही अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. तब ससुराल वालों ने उसे ढूंढ लिया और उसकी बहुत पिटाई की. यहां तक कि उसके कपड़े तक फाड़ दिये थे. उसके बाद पति को अपने कंधों पर उठाकर गांव में घूमाया था.

इसे भी पढ़ें : पति से झगड़े के बाद चार बच्चों को तालाब में फेंका, तीन की मौत

घटना का वीडियो वायरल हो गया और मामला गांधीनगर तक पहुंचा गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.