ETV Bharat / bharat

राजस्थानः लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो बदमाश अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार, सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर पुलिस कर रही पूछताछ - लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो बदमाश अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

धौलपुर की मनियां थाना पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गुर्गों को पकड़ा (Two members of Lawrence Bishnoi gang arrested) है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार बदमाश धौलपुर के पूर्व डकैत रामदत्त ठाकुर के पास शरण लेने आए थे और जिले में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. दोनों से सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर भी पूछताछ की जा रही है.

Two members of lawrence bishnoi gang arrested, Lawrence Bishnoi gang members arrested
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो बदमाश अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 10:04 PM IST

धौलपुर. जिले की मनियां पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया (Lawrence Bishnoi gang members arrested) है. पुलिस के अनुसार ये गुर्गे जिले में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. इनके पास से पुलिस ने 315 बोर के 2 अवैध हथियार के साथ चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि इनसे पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर भी पूछताछ की जा रही है.

एसपी नारायण टोगस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए गुर्गे संदीप जाट और दिनेश यादव से सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moose Wala murder case) को लेकर पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार किए गए दोनों गुर्गे हरियाणा पुलिस से बचने के लिए धौलपुर के पूर्व डकैत रामदत्त ठाकुर के पास शरण लेने आए थे. सीओ दीपक खंडेलवाल ने बताया कि थाने के कांस्टेबल पांचेराम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि ढोंढ का पुरा गांव के जंगलों में हरियाणा के कुछ बदमाश आए हुए हैं. इस सूचना पर थाना प्रभारी बीधाराम अंबेश के साथ पुलिस की एक टीम मौके पर रवाना की गई. जहां पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के दोनों गुर्गों को हिरासत में ले लिया. गिरफ्तार किए गए दोनों गुर्गे हरियाणा पुलिस से बचने के साथ धौलपुर जिले में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में आए थे.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो बदमाश अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार.

पढ़ें: Lawrence gang member arrest: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बीजू गिरफ्तार, रतनगढ़ पुलिस की कार्रवाई...अवैध हथियार भी बरामद

हरियाणा पुलिस की बढ़ी दबिश, तो बदमाशों ने बदला चलाना: पंजाब में सिंगर मूसे वाला की हत्या के बाद पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर लगाम कसना करना शुरू कर दिया है. जिसके चलते बिश्नोई गैंग के सदस्य अपने-अपने इलाकों को छोड़कर दूसरे इलाकों में जा रहे हैं. सीओ दीपक खंडेलवाल ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे संदीप और दीपक भी पुलिस से बचते हुए धौलपुर आए थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. हरियाणा के पटौदी जिले के रहने वाले दोनों बदमाशों पर हरियाणा पुलिस ने 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.

धौलपुर. जिले की मनियां पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया (Lawrence Bishnoi gang members arrested) है. पुलिस के अनुसार ये गुर्गे जिले में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. इनके पास से पुलिस ने 315 बोर के 2 अवैध हथियार के साथ चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि इनसे पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर भी पूछताछ की जा रही है.

एसपी नारायण टोगस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए गुर्गे संदीप जाट और दिनेश यादव से सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moose Wala murder case) को लेकर पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार किए गए दोनों गुर्गे हरियाणा पुलिस से बचने के लिए धौलपुर के पूर्व डकैत रामदत्त ठाकुर के पास शरण लेने आए थे. सीओ दीपक खंडेलवाल ने बताया कि थाने के कांस्टेबल पांचेराम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि ढोंढ का पुरा गांव के जंगलों में हरियाणा के कुछ बदमाश आए हुए हैं. इस सूचना पर थाना प्रभारी बीधाराम अंबेश के साथ पुलिस की एक टीम मौके पर रवाना की गई. जहां पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के दोनों गुर्गों को हिरासत में ले लिया. गिरफ्तार किए गए दोनों गुर्गे हरियाणा पुलिस से बचने के साथ धौलपुर जिले में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में आए थे.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो बदमाश अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार.

पढ़ें: Lawrence gang member arrest: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बीजू गिरफ्तार, रतनगढ़ पुलिस की कार्रवाई...अवैध हथियार भी बरामद

हरियाणा पुलिस की बढ़ी दबिश, तो बदमाशों ने बदला चलाना: पंजाब में सिंगर मूसे वाला की हत्या के बाद पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर लगाम कसना करना शुरू कर दिया है. जिसके चलते बिश्नोई गैंग के सदस्य अपने-अपने इलाकों को छोड़कर दूसरे इलाकों में जा रहे हैं. सीओ दीपक खंडेलवाल ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे संदीप और दीपक भी पुलिस से बचते हुए धौलपुर आए थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. हरियाणा के पटौदी जिले के रहने वाले दोनों बदमाशों पर हरियाणा पुलिस ने 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.