श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 2 सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना की 55 आरआर के साथ रेलवे ब्रिज के पास मोहनपोरा इलाके में विशेष नाका लगाकर संयुक्त तलाशी अभियान शुरु किया था जिसमें दोनों आरोपियों को पकड़ा है. इस आरोपियों के पास से आपत्तिजनक सामाग्री और जिंदा गोला बारूद बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें......जम्मू-कश्मीर एनकाउंटर के दौरान वीडियो हुआ वायरल
ऐसे करते थे आतंकियों की मदद
आतंकियों के सहयोगी आरोपियों की पहचान मोहम्मद अशरफ शकसाज और मुर्सलीन मकबूल भट के रूप में हुई है. मामले पर प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी बडगाम के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को हथियार, गोला-बारूद के परिवहन, रहने की जगह और अन्य के लिए मदद कर रहे थे. इसके साथ ही दोनों आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए पाक के आतंकी कमांडरों के संपर्क में थे और कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडरों के लगातार संपर्क में थे.
गिरफ्तार आतंकियों के सहयोगियों के पास से पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के पोस्टर, एके 47 के 30 राउंड और चीनी पिस्तौल के 7 राउंड का गोला-बारूद बरामद किया है.