बडगाम : कश्मीर के बडगाम जिले से बुधवार को लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी गिरफ्तार किए गए. पुलिस ने दोनों के कब्जे से लश्कर-ए-तैयबा संगठन की सामग्री बरामद की है.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, बडगाम पुलिस ने 53 आरआर और 43 बीएन सीआरपीएफ के साथ मिलकर बडगाम के हैदरपोर / हुमहमा इलाकों में आतंकवादियों को आश्रय और अन्य सहायता प्रदान करने में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया.
पढ़ें - सेना का हेलीकॉप्टर जम्मू-कश्मीर के रामबन में आपात स्थिति में उतरा
गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान लालू शैशगारी हैदरपोरा और आदिल मंजूर मीर नादीरगुंड हुमहमा के रहने वाले के रूप में की गई है. यह दोनों आतंकी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से पाकिस्तानी आतंकी कमांडरों के संपर्क में थे.