श्रीनगर : सुरक्षा बलों ने अवंतीपोरा जिले से जैश-ए-मोहम्मद (JEM) आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. इनके खुलासे पर हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है. बताया जाता है कि पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त दलों ने एक विशेष इनपुट मिलने के बाद गिरफ्तार किया.
इस बारे में पुलिस ने बताया है कि इस अभियान में जम्मू कश्मीर पुलिस, 42 आरआर, 3 आरआर और 180 बीएन सीआरपीएफ के संयुक्त दलों ने भाग लिया. इस दौरान त्राल अवंतीपोरा के निवासी बशीर अहमद और गुलजार अहमद को आतंकवादियों सहयोगियों के रूप में गिरफ्तार किया गया है. इन्हीं की निशानदेही पर एक मैगजीन के साथ एक एके-56 और 56 जिंदा राउंड, छह मैगजीन के साथ चार पिस्टल और 24 जिंदा राउंड बरामद किए गए. पुलिस स्टेशन त्राल में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए), विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के साथ जांच शुरू कर दी गई.
पुलिस ने कहा कि इन दोनों की गिरफ्तारी के अलावा हथियारों और गोला-बारूद की समय पर बरामदगी ने अवंतीपोरा और आस-पास के इलाकों में टॉरगेट किलिंग जैसे आतंकवादी हमलों को टाल दिया है. इसके अलावा युवाओं को गैरकानूनी गतिविधियों के लिए भर्ती करने के जैश ए मोहम्मद के नापाक मंसूबों पर भी पानी फिर गया है.
बता दें कि इससे पहले उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के वनिगम पयीन क्रीरी इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में मारे गए लश्कर के दो आतंकवादियों की पहचान कर ली गई. दोनों स्थानीय आतंकवादी लश्कर से संबंधित थे और शोपियां जिले के शाकिर माजिद नजर और हनान अहमद सेह के रूप में पहचाने गए. दोनों मार्च 2023 के महीने में आतंकवाद में शामिल हो गए थे. पुलिस ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों के पास से एक एके 47 राइफल और एक पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir : कटरा बस धमाके के आरोपी आतंकी आरिफ का घर ढहाया गया
(इनपुट-एजेंसी)