पिथौरागढ़: भारत और उसके पड़ोसी देश नेपाल अब एक-दूसरे के और करीब आ गए हैं. भारत और नेपाल के बीच बहने वाली काली नदी पर दो अंतरराष्ट्रीय झूला पुलों को जनता के लिए खोल दिया गया है. इन दोनों झूला पुलों पर आवागमन शुरू होने से स्थानीय निवासियों ने खुशी जताई है. इन पुलों का उद्घाटन उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के डीएम डॉ. आशीष चौहान (DM Dr Ashish Chauhan) और दार्चुला नेपाल के जिलाधिकारी डीआर उपाध्याय (DM DR Upadhyay) ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
पहला पुल पिथौरागढ़ में धारचूला के एलागाड़ और नेपाल के बडू के बीच निर्मित किया गया है. जबकी दूसरा पुल द्वालीसेरा और नेपाल के लाली के बीच बनाया गया है. पुलों के उद्घाटन के मौके पर पिथौरागढ़ डीएम डॉ आशीष चौहान ने कहा कि इन नए पुलों से दोनों तरफ के लोगों को काफी मदद मिलेगी. बता दें, इन दोनों झूला पुलों को नेपाल सरकार ने बनवाया है.
ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ पाताल भुवनेश्वर गुफा के दर्शन, IAS दीपक रावत का VIDEO देखिए
इन दोनों पुलों की सुरक्षा का जिम्मा भारत में एसएसबी और नेपाल में सशस्त्र प्रहरी के जिम्मे रहेगा. इन दोनों पुलों के प्रारंभ होने से दोनों देशों के पांच दर्जन से अधिक गांवों को सुविधा मिलेगी. दोनों देशों के बीच रोटी बेटी के संबंध अधिक मजबूत होंगे. दोनों देशों के स्थानीय लोग आसानी से अपने नाते रिश्तेदारों से सरलता के साथ मिलेंगे.