मसूरी : उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के कारण लगातार भूस्खलन हो रहा है. जिससे जगह-जगह मार्ग बाधित हो गए हैं और लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
भारी बारिश के कारण मसूरी के मुख्य सड़क का पुश्ता गिर गया. जिसके बाद सड़क के नीचे वाल्मीकि बस्ती में आए मलबे और पत्थर से दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. देर रात हुए इस हादसे में लोगों की जान बाल-बाल बची.
वाल्मीकि बस्ती में रहने वाले राजेंद्र, रविन्द्र और अशोक ने बताया कि अचानक रात को सड़क का पुश्ता गिरने से मलबा और पत्थर उनके घर पर जा गिरे. जिससे घर क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, उन्होंने बड़ी मुश्किल से अपनी और अपने परिवार की जान बचाई.
घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लिया. मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया.
घटना स्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने बताया कि उनके द्वारा भूस्खलन के बाद हुए नुकसान का आकलंन कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है. वहीं पीड़ित परिवारों को हंरसभव मदद दी जा रही है. प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान में शिफ्ट कर दिया गया है.
पढ़ेंः मजे से जा रहा था स्कूटी सवार, अचानक होने लगी 'पत्थरों की बारिश'