ETV Bharat / bharat

छोटा शकील का भाई बताकर बिल्डर को धमकाने का आरोप, दो गिरफ्तार - developer receives threat from underworld in mumbai

मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने अंधेरी के एक बिल्डर को कथित रूप से धमकाने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों को 17 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. आरोपी अरबाज शेख बिल्डर पर पांच फ्लैट आवंटित करने का दबाव बना रहा था.

बिल्डर को धमकाने का आरोप
बिल्डर को धमकाने का आरोप
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 5:26 AM IST

मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के उपनगर अंधेरी के एक बिल्डर को कथित रूप से धमकाए जाने के मामले में अपराध शाखा के जबरन वसूली रोधी प्रकोष्ठ (एईसी) ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उनके कहने पर एक व्यक्ति ने खुद को कुख्यात अपराधी छोटा शकील का भाई बताकर बिल्डर को धमकी दी थी.

एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि आरोपी अरबाज शेख (27) ने दावा किया था कि ओशिवारा में झुग्गी-बस्ती वाले इलाके में बिल्डर द्वारा बनाए जा रहे पांच कमरों पर उसका मालिकाना हक है. सर्वे के दौरान झुग्गी पुनर्वास प्राधिकरण (एसआरए) ने पाया कि शेख का केवल एक कमरे पर मालिकाना हक था, जिसके बाद बिल्डर ने उसे एक फ्लैट दे दिया.

शेख पांच फ्लैट आवंटित करने पर अड़ा रहा, लेकिन बिल्डर ने उसे एसआरए से मंजूरी लेने के लिये कहा, जिससे विवाद पैदा हो गया.

अधिकारी ने बिल्डर की शिकायत का हवाला देते हुए कहा, 'लगभग 15 दिन पहले बिल्डर के पास कॉल आया था. कॉल करने वाले ने खुद को छोटा शकील का भाई अनवर बताया और उससे शेख के साथ चल रहा विवाद खत्म करने के लिये कहा तथा पैसे मांगे. उसने ऐसा करने में नाकाम रहने पर कथित रूप से बिल्डर को गंभीर परिणाम भुगतने की भी चेतावनी दी.'

यह भी पढ़ें- मेघालय में हिंसा के बीच शिलांग में कर्फ्यू, चार जिलों में मोबाइल इंटरनेट बंद किया गया

अधिकारी ने कहा कि जांच में पता चला कि एक और आरोपी कामरान सैयद (49) ने अनवर से संपर्क किया था, जिसने बिल्डर को धमकी दी. अधिकारी ने कहा कि शेख और सैयद को 17 अगस्त तक पुलिस हिरासत में रखा गया है.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के उपनगर अंधेरी के एक बिल्डर को कथित रूप से धमकाए जाने के मामले में अपराध शाखा के जबरन वसूली रोधी प्रकोष्ठ (एईसी) ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उनके कहने पर एक व्यक्ति ने खुद को कुख्यात अपराधी छोटा शकील का भाई बताकर बिल्डर को धमकी दी थी.

एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि आरोपी अरबाज शेख (27) ने दावा किया था कि ओशिवारा में झुग्गी-बस्ती वाले इलाके में बिल्डर द्वारा बनाए जा रहे पांच कमरों पर उसका मालिकाना हक है. सर्वे के दौरान झुग्गी पुनर्वास प्राधिकरण (एसआरए) ने पाया कि शेख का केवल एक कमरे पर मालिकाना हक था, जिसके बाद बिल्डर ने उसे एक फ्लैट दे दिया.

शेख पांच फ्लैट आवंटित करने पर अड़ा रहा, लेकिन बिल्डर ने उसे एसआरए से मंजूरी लेने के लिये कहा, जिससे विवाद पैदा हो गया.

अधिकारी ने बिल्डर की शिकायत का हवाला देते हुए कहा, 'लगभग 15 दिन पहले बिल्डर के पास कॉल आया था. कॉल करने वाले ने खुद को छोटा शकील का भाई अनवर बताया और उससे शेख के साथ चल रहा विवाद खत्म करने के लिये कहा तथा पैसे मांगे. उसने ऐसा करने में नाकाम रहने पर कथित रूप से बिल्डर को गंभीर परिणाम भुगतने की भी चेतावनी दी.'

यह भी पढ़ें- मेघालय में हिंसा के बीच शिलांग में कर्फ्यू, चार जिलों में मोबाइल इंटरनेट बंद किया गया

अधिकारी ने कहा कि जांच में पता चला कि एक और आरोपी कामरान सैयद (49) ने अनवर से संपर्क किया था, जिसने बिल्डर को धमकी दी. अधिकारी ने कहा कि शेख और सैयद को 17 अगस्त तक पुलिस हिरासत में रखा गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.