ETV Bharat / bharat

बरात देखने में दो बच्चियों की मौत, 10 फीट गहरे नाले में अचानक गिर गई थीं बच्चियां - बरात देखने आईं बच्चियों की मौत

Agra News : बच्चियों की मौत से परिवार वालों में आगरा नगर निगम के प्रति गुस्सा है. उनका कहना है कि जब नाला इतना गहरा है तो उस पर टेपिंग क्यों नहीं कराई गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 7, 2023, 10:13 AM IST

घटना के संबंध में जानकारी देते एसीपी राजीव सिरोही.

आगरा: ताजनगरी आगरा में बुधवार की शाम बड़ा हादसा हो गया. आगरा-जगनेर मार्ग स्थित धनौली से निकल रही एक बरात देखने के लिए मुल्ला की प्याऊ की दो बच्चियां पहुंची थीं. बरात में जब सभी लोग नाच रहे थे तो बच्चियां किनारे खड़ी होकर देख रही थीं. इसी दौरान अचानक दोनों बच्चियां 10 फीट गहरे नाले में गिर गईं. जानकारी होते ही लोगों ने दोनों को बाहर निकाला. लेकिन, अस्पताल ले जाते समय दोनों ने दम तोड़ दिया. मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

आगरा-जगनेर मार्ग स्थित धनौली, मुल्ला की प्याऊ इलाके में बुधवार की शाम दो बच्चियों की मौत हो गई. दोनों बच्चियां घर से सड़क पर बरात देखने आई थीं. अचानक पैर फिसलने से दोनों एक साथ 10 फीट गहरे नाले में गिर पड़ीं. लोगो ने तत्काल पुलिस को हादसे की सूचना दी. एसीपी मलपुरा राजीव सिरोही ने बताया कि छह वर्षीय निशा पुत्री काले खां और पांच वर्षीय अल्फिया पुत्री शरीफ खान बुधवार शाम 5:30 बजे करीब घर से बरात देखने निकली थीं.

इस दौरान दोनों एक नाले के ऊपर से गुजर रही थीं. अचानक पैर फिसलने से गहरे नाले में गिर गईं. नाला गहरा होने की वजह से दोनों डूब गईं. तत्काल थाना मलपुरा प्रभारी मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे. बच्चियों के परिजन भी मौजूद थे. दोनों को नाले से निकालने के लिए जेसीबी मंगाई गई. कड़ी मशक्कत के बाद एक-एक कर दोनों को बाहर निकाला गया. एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

दोनों बच्चियों की नाले में डूबकर हुई मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. दोनो दोस्त थीं, जो घर से सड़क पर निकल रही बरात देखने निकली थीं. लेकिन, किसी को नहीं पता था कि घर लौटकर उनकी लाश आएगी. परिजनों में नगर-निगम कर खिलाफ भी आक्रोश व्याप्त है. नाले की टेपिंग क्यों नहीं की गई. इस बात का जवाब बच्चियों के घर वाले अधिकारियों से मांग रहे हैं. लेकिन, लापरवाह अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः पति ने पत्नी से किया रेप, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई तो कोर्ट पहुंची महिला; 5 महीने बाद मुकदमा दर्ज

घटना के संबंध में जानकारी देते एसीपी राजीव सिरोही.

आगरा: ताजनगरी आगरा में बुधवार की शाम बड़ा हादसा हो गया. आगरा-जगनेर मार्ग स्थित धनौली से निकल रही एक बरात देखने के लिए मुल्ला की प्याऊ की दो बच्चियां पहुंची थीं. बरात में जब सभी लोग नाच रहे थे तो बच्चियां किनारे खड़ी होकर देख रही थीं. इसी दौरान अचानक दोनों बच्चियां 10 फीट गहरे नाले में गिर गईं. जानकारी होते ही लोगों ने दोनों को बाहर निकाला. लेकिन, अस्पताल ले जाते समय दोनों ने दम तोड़ दिया. मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

आगरा-जगनेर मार्ग स्थित धनौली, मुल्ला की प्याऊ इलाके में बुधवार की शाम दो बच्चियों की मौत हो गई. दोनों बच्चियां घर से सड़क पर बरात देखने आई थीं. अचानक पैर फिसलने से दोनों एक साथ 10 फीट गहरे नाले में गिर पड़ीं. लोगो ने तत्काल पुलिस को हादसे की सूचना दी. एसीपी मलपुरा राजीव सिरोही ने बताया कि छह वर्षीय निशा पुत्री काले खां और पांच वर्षीय अल्फिया पुत्री शरीफ खान बुधवार शाम 5:30 बजे करीब घर से बरात देखने निकली थीं.

इस दौरान दोनों एक नाले के ऊपर से गुजर रही थीं. अचानक पैर फिसलने से गहरे नाले में गिर गईं. नाला गहरा होने की वजह से दोनों डूब गईं. तत्काल थाना मलपुरा प्रभारी मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे. बच्चियों के परिजन भी मौजूद थे. दोनों को नाले से निकालने के लिए जेसीबी मंगाई गई. कड़ी मशक्कत के बाद एक-एक कर दोनों को बाहर निकाला गया. एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

दोनों बच्चियों की नाले में डूबकर हुई मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. दोनो दोस्त थीं, जो घर से सड़क पर निकल रही बरात देखने निकली थीं. लेकिन, किसी को नहीं पता था कि घर लौटकर उनकी लाश आएगी. परिजनों में नगर-निगम कर खिलाफ भी आक्रोश व्याप्त है. नाले की टेपिंग क्यों नहीं की गई. इस बात का जवाब बच्चियों के घर वाले अधिकारियों से मांग रहे हैं. लेकिन, लापरवाह अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः पति ने पत्नी से किया रेप, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई तो कोर्ट पहुंची महिला; 5 महीने बाद मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.