पटना: राजधानी पटना के राम कृष्णा नगर थाना में मोबाइल छिनतई की सूचना लिखवाने आई दो बहनों ने राम कृष्णा नगर थाने में पदस्थापित महिला दरोगा की थाना परिसर में ही जमकर पिटाई कर दी (Two Girls Beat up Female Inspector In Patna). मामले की जानकारी मिलते ही पटना एसएसपी के आदेश पर महिला दारोगा की पिटाई करने वाली दोनों बहनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई. जिसके आधार पर दोनों बहनों को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-थानाध्यक्ष की पिटाई से घायल हलवाई की हालत गंभीर, SKMCH रेफर
दो युवती ने की महिला दारोगा को पीटा: पूरा मामला रविवार का है. जब पटना के बेउर इलाके से बी फार्मा की तैयारी कर दोनों बहने लौट रही थी. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने मोबाइल छीनकर फरार हो गया. जिसके बाद घटनास्थल की जानकारी नहीं होने के अभाव में दोनों बहने अपने भाई के साथ मोबाइल छिनतई की रिपोर्ट लिखवाने राम कृष्णा नगर थाना पहुंच गई.
युवतियों ने पुलिस पर लगाया आरोप: दोनों युवतियों का आरोप है कि थाना परिसर में दोनों बहनों को तीन घंटे तक बैठाकर रखा गया. इसी से आहत हुई दोनों बहनों ने थाना परिसर में बैठी महिला दारोगा का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. जिसको लेकर बहस हो गयी और दोनों युवतियों ने अपने पैर से चप्पल निकालकर महिला दरोगा की पिटाई कर दी.
एफआईआर दर्ज कर भेजा गया जेल: पूरे मामले की जानकारी देते हुए राम कृष्णा नगर थाना प्रभारी जहांगीर आलम ने बताया है कि दूसरे थाना क्षेत्र में हुई मोबाइल छिनतई की घटना की प्राथमिकी दर्ज करवाने पहुंची दोनों युवतियों को समझाया गया. लेकिन दोनों नहीं मानी. थानाध्यक्ष ने बताया कि सोनाली कुमारी नाम की युवती ने थाना परिसर में हंगामा शुरू कर दिया और देखते ही देखते महिला दरोगा अंकिता पर हमला कर दिया. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, एफआईआर दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-बेतिया में पुलिस कस्टडी में मौत का मामला: SP बोले- 'पुलिस की पिटाई से नहीं मधुमक्खियों के काटने से हुई मौत'