ETV Bharat / bharat

Bank Fraud : 8 करोड़ रुपए के फ्रॉड में कंपनी के अकाउंटेंट समेत दो गिरफ्तार, जानिए कैसे 6 माह में कंपनी को लूटा

जयपुर में 8 करोड़ रुपए के फ्रॉड के मामले में राजस्थान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कंपनी के अकाउंटेंट ने बैंक कर्मचारी के साथ मिलकर फ्रॉड किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अभिषेक खंडेलवाल और उसकी पत्नी नाजिया बानो है.

शिप्रा पथ थाना
शिप्रा पथ थाना
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 6:49 AM IST

Updated : Jul 26, 2023, 7:08 AM IST

8 करोड़ रुपए के फ्रॉड में कंपनी के अकाउंटेंट समेत दो गिरफ्तार

जयपुर. राजधानी जयपुर में 8 करोड़ रुपए के फ्रॉड के मामले में शिप्रा पथ थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कंपनी के अकाउंटेंट ने बैंक कर्मचारी के साथ मिलकर करीब 8 करोड़ रुपए का फ्रॉड किया है. आरोपी अभिषेक खंडेलवाल और उसकी पत्नी नाजिया बानो को गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित गौरव जैन ने आरोपी अभिषेक खंडेलवाल, उसकी पत्नी नाजिया बानो, श्रवण शर्मा और आदर्श कोऑपरेटिव बैंक कर्मचारी गिर्राज शर्मा के खिलाफ 8 करोड रुपए की ठगी का मामला दर्ज करवाया था. पीड़ित की कंपनी नेचुरल इंडिया लिमिटेड के अकाउंट से 8 करोड़ रुपये की राशि अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करके फ्रॉड किया गया था. पीड़ित गौरव जैन नेचुरल इंडिया लिमिटेड के संचालक हैं.

पीड़ित गौरव जैन के मुताबिक चारों आरोपियों ने मिलकर अकाउंट ओपनिंग फॉर्म चेंज करके खुद की ईमेल आईडी और नंबर डाल दिए. फिर अतिरिक्त चेक बुक बैंक से ले ली थी जिसके कारण किसी प्रकार की सूचना हमें नहीं पहुंच पा रही थी. आरोपियों ने नेचुरल इंडिया लिमिटेड से अपने खातों में करोड़ों रुपए ट्रांसफर कर लिए थे. आरोपियों ने खुद की कंपनी एमके ट्रेडर्स और आरएलके ट्रेडर्स समेत स्वयं के खातों और रिश्तेदारों के खातों में कंपनी के खाते से करोड़ों रुपए ट्रांसफर कर लिए. आरोपियों ने 6 महीने के अंतराल में यह सारी रकम ट्रांसफर कर ली थी. पीड़ित को जब खाता साफ होने के बाद पता चला तो शिप्रा पथ थाने में पहुंचकर 17 अप्रैल 2023 को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल टीम का गठन किया गया.

शिप्रा पथ थाना अधिकारी नेमीचंद के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 24 जुलाई 2023 को आरोपी अभिषेक खंडेलवाल और उसकी पत्नी नाजिया बानो को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. वहीं फरार चल रहे अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है. वहीं पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई है कि उसके खाते से निकाले गए करोड़ों रुपए की राशि को वापस दिलवाई जाए और आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए.

पढ़ें बैंक फ्रॉड मामलों में सीबीआई का छापा, 3700 करोड़ की धोखाधड़ी आई सामने

8 करोड़ रुपए के फ्रॉड में कंपनी के अकाउंटेंट समेत दो गिरफ्तार

जयपुर. राजधानी जयपुर में 8 करोड़ रुपए के फ्रॉड के मामले में शिप्रा पथ थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कंपनी के अकाउंटेंट ने बैंक कर्मचारी के साथ मिलकर करीब 8 करोड़ रुपए का फ्रॉड किया है. आरोपी अभिषेक खंडेलवाल और उसकी पत्नी नाजिया बानो को गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित गौरव जैन ने आरोपी अभिषेक खंडेलवाल, उसकी पत्नी नाजिया बानो, श्रवण शर्मा और आदर्श कोऑपरेटिव बैंक कर्मचारी गिर्राज शर्मा के खिलाफ 8 करोड रुपए की ठगी का मामला दर्ज करवाया था. पीड़ित की कंपनी नेचुरल इंडिया लिमिटेड के अकाउंट से 8 करोड़ रुपये की राशि अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करके फ्रॉड किया गया था. पीड़ित गौरव जैन नेचुरल इंडिया लिमिटेड के संचालक हैं.

पीड़ित गौरव जैन के मुताबिक चारों आरोपियों ने मिलकर अकाउंट ओपनिंग फॉर्म चेंज करके खुद की ईमेल आईडी और नंबर डाल दिए. फिर अतिरिक्त चेक बुक बैंक से ले ली थी जिसके कारण किसी प्रकार की सूचना हमें नहीं पहुंच पा रही थी. आरोपियों ने नेचुरल इंडिया लिमिटेड से अपने खातों में करोड़ों रुपए ट्रांसफर कर लिए थे. आरोपियों ने खुद की कंपनी एमके ट्रेडर्स और आरएलके ट्रेडर्स समेत स्वयं के खातों और रिश्तेदारों के खातों में कंपनी के खाते से करोड़ों रुपए ट्रांसफर कर लिए. आरोपियों ने 6 महीने के अंतराल में यह सारी रकम ट्रांसफर कर ली थी. पीड़ित को जब खाता साफ होने के बाद पता चला तो शिप्रा पथ थाने में पहुंचकर 17 अप्रैल 2023 को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल टीम का गठन किया गया.

शिप्रा पथ थाना अधिकारी नेमीचंद के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 24 जुलाई 2023 को आरोपी अभिषेक खंडेलवाल और उसकी पत्नी नाजिया बानो को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. वहीं फरार चल रहे अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है. वहीं पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई है कि उसके खाते से निकाले गए करोड़ों रुपए की राशि को वापस दिलवाई जाए और आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए.

पढ़ें बैंक फ्रॉड मामलों में सीबीआई का छापा, 3700 करोड़ की धोखाधड़ी आई सामने

Last Updated : Jul 26, 2023, 7:08 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.