ETV Bharat / bharat

त्रिपुरा : एनएलएफटी के दो उग्रवादियों ने पुलिस के सामने किया सरेंडर - उत्तर त्रिपुरा जिला पुलिस सुपरिंटेंडेंट

त्रिपुरा के धर्मनगर में नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (NLFT) के दो उग्रवादियों ने हथियारों के साथ उत्तर त्रिपुरा जिला पुलिस सुपरिंटेंडेंट के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों की पहचान उत्तम किशोर जमातिया उर्फ उषा और जोसेफ जमातिया के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक उत्तम किशोर NLFT (विश्व मोहन) ग्रुप का एक सक्रिय सदस्य है. जबकि जोसेफ मनरेगा फंड से 18 लाख रुपये गबन मामले में संलिप्त था.

एनएलएफटी के दो उग्रवादियों ने पुलिस के सामने किया सरेंडर
एनएलएफटी के दो उग्रवादियों ने पुलिस के सामने किया सरेंडर
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 10:40 PM IST

अगरतला : त्रिपुरा के धर्मनगर में नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (NLFT) के दो उग्रवादियों ने हथियारों के साथ उत्तर त्रिपुरा जिला पुलिस सुपरिंटेंडेंट के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. इस दौरान ऊत्तरी रेंज के डीआईजी मौजूद थे.

आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों की पहचान उत्तम किशोर जमातिया उर्फ उषा और जोसेफ जमातिया के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, गोमति त्रिपुरा के कुपिलोंग उदायपुर निवासी उत्तम किशोर NLFT (विश्व मोहन) ग्रुप का एक सक्रिय सदस्य था. जबकि जोसेफ मनरेगा फंड से 18 लाख रुपये गबन मामले में संलिप्त था.

पढ़ेंः त्रिपुराः पुलिस को बड़ी सफलता, एनएलएफटी के सदस्य को धर दबोचा

सूत्रों के मुताबिक, उत्तम NLFT के कई गतिविधियों में हिस्सा लेता था. दक्षिण त्रिपुरा के चेचिंगचरा में सीआरपीएफ पर घात लगाकर किये हमले में भी वह संलिप्त था जिसमें 17 जवान मारे गए थे. इसके अलावा चांग्लांग सीआरपीएफ पर हमला, दो बसों पर हमला, कमलपुर अपहरण आदि मामलों में भी वह सक्रिय रूप से शामिल था.

अगरतला : त्रिपुरा के धर्मनगर में नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (NLFT) के दो उग्रवादियों ने हथियारों के साथ उत्तर त्रिपुरा जिला पुलिस सुपरिंटेंडेंट के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. इस दौरान ऊत्तरी रेंज के डीआईजी मौजूद थे.

आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों की पहचान उत्तम किशोर जमातिया उर्फ उषा और जोसेफ जमातिया के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, गोमति त्रिपुरा के कुपिलोंग उदायपुर निवासी उत्तम किशोर NLFT (विश्व मोहन) ग्रुप का एक सक्रिय सदस्य था. जबकि जोसेफ मनरेगा फंड से 18 लाख रुपये गबन मामले में संलिप्त था.

पढ़ेंः त्रिपुराः पुलिस को बड़ी सफलता, एनएलएफटी के सदस्य को धर दबोचा

सूत्रों के मुताबिक, उत्तम NLFT के कई गतिविधियों में हिस्सा लेता था. दक्षिण त्रिपुरा के चेचिंगचरा में सीआरपीएफ पर घात लगाकर किये हमले में भी वह संलिप्त था जिसमें 17 जवान मारे गए थे. इसके अलावा चांग्लांग सीआरपीएफ पर हमला, दो बसों पर हमला, कमलपुर अपहरण आदि मामलों में भी वह सक्रिय रूप से शामिल था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.