श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने उत्तरी कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों को पापाचन बांदीपोरा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान आबिद वाजा और शबीर अहमद गोजर के रूप में हुई है.
पुलिस के मुताबिक, लश्कर सहयोगियों की आवाजाही के संबंध में गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कार्रवाई करते हुए पपाचन बांदीपोरा ब्रिज के पास तलाशी अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को रुकने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने भागने की कोशिश की. त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ लिया गया.
पुलिस ने कहा कि तलाशी के दौरान उनके कब्जे से दो जिंदा हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े थे और इलाके में लश्कर के सक्रिय आतंकवादियों को आश्रय, रसद और अन्य सामग्री मुहैया कराते थे.
यह भी पढ़ें- अगले दौर की वार्ता से पहले चीन ने जारी किया वीडियो, खुद हुआ एक्सपोज
पुलिस के मुताबिक, बांदीपोरा में सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड हमले करने के लिए उनके हैंडलर्स ने उन्हें काम सौंपा था. पुलिस ने कहा कि इस संबंध में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.