कोहिमा: नगालैंड के मोन जिले में सोमवार तड़के एनएससीएन-के (युंग आंग) के उग्रवादियों से हुई मुठभेड़ में असम राइफल्स के कम से कम दो जवान घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना जिले के फोमचिंग इलाके के न्यासा गांव में देर रात करीब दो बजकर 35 मिनट पर अरुणाचल प्रदेश से लगी अंतरराज्यीय सीमा पर हुई. असम राइफल्स ने एक बयान में कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कड़ी सुरक्षा के मद्देनजर बल के जवान संवेदनशील क्षेत्रों पर सक्रिय रूप से नजर रखे हुए थे.
-
Two Assam Rifles jawans were injured in a gunfight with suspected NSCN-KYA terrorists in Nagaland's Mon district early morning today.
— ANI (@ANI) August 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Injured jawans evacuated to Jorhat Air Force hospital for treatment. The casualty of militants also suspected; search operation on: Assam Rifles
">Two Assam Rifles jawans were injured in a gunfight with suspected NSCN-KYA terrorists in Nagaland's Mon district early morning today.
— ANI (@ANI) August 15, 2022
Injured jawans evacuated to Jorhat Air Force hospital for treatment. The casualty of militants also suspected; search operation on: Assam RiflesTwo Assam Rifles jawans were injured in a gunfight with suspected NSCN-KYA terrorists in Nagaland's Mon district early morning today.
— ANI (@ANI) August 15, 2022
Injured jawans evacuated to Jorhat Air Force hospital for treatment. The casualty of militants also suspected; search operation on: Assam Rifles
बयान में कहा गया है कि उग्रवादियों की गतिविधि के बारे में मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, सैनिकों ने क्षेत्र में कई बार घात लगाई. असम राइफल्स ने कहा कि देर रात करीब दो बजकर 35 मिनट पर चौकस सैनिकों ने जंखम से न्यासा के बीच एक जंगली इलाके में संदिग्ध गतिविधि देखी. बयान में कहा गया है कि उग्रवादियों ने पकड़े जाने पर गोलियां चलाईं, जिसका माकूल जवाब दिया गया. इस दौरान उग्रवादियों का एक समूह गंभीर रूप से हताहत हो गया.
बयान के अनुसार इस दौरान असम राइफल्स के दो जवान भी घायल हो गए और उन्हें निकालकर जोरहाट वायु सेना अस्पताल ले जाया गया. बल ने दावा किया कि स्थानीय ग्रामीणों ने घायल सैनिकों को निकालने में मदद की और उन्होंने सुरक्षा बलों का भी भरपूर साथ दिया. बयान में कहा गया है कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है.
यह भी पढ़ें- असम सीएम का स्वतंत्रता दिवस पर ऐलान, 1 लाख छोटे मुकदमे वापस लेगी सरकार
मोन जिले के उपायुक्त अजित कुमार वर्मा ने कहा कि प्रशासन को उग्रवादियों के हताहतों के बारे में अभी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि फिलहाल हालात सामान्य हैं और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर माहौल शांतिपूर्ण है. बता दें, नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड-खपलांग (एनएससीएन-के) के युंग आंग गुट में ज्यादातर म्यांमार के नगा हैं, और यह समूह अरुणाचल प्रदेश के कुछ पूर्वी जिलों में सक्रिय है.