बीड : जिले के मजलगांव कस्बे में माफिया अतीक अहमद और अशरफ के समर्थन में बैनर लगाने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बैनर में अतीक और अशरफ को शहीद बताया गया है. इनमें से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
उत्तर प्रदेश में मारे गए माफिया अतीक अहमद और अशरफ के समर्थन में बीड जिले के मजलगांव शहर के भर चौक पर एक बैनर लगाया गया था. नगर थाने में इस मामले को लेकर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस निरीक्षक शीतलकुमार बल्लाल ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मंगलवार सुबह बीड के मजलगांव कस्बे के एक चौराहे पर अतीक और उसके भाई अशरफ के समर्थन में पोस्टर लगाए गए.
पोस्टर में इन दोनों को शहीद बताया गया था. इस संबंध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से पुलिस इंस्पेक्टर को बयान दिया गया है. इस मामले में मजलगांव शहर थाने में धार्मिक कलह पैदा करने की कोशिश करने वाले पोस्टर लगाने के आरोप में दत्त मंडे की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. मामले की आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक पल्वे कर रहे हैं. माजलगांव के बाबासाहेब अंबेडकर चौक में दो धर्मों के बीच दरार पैदा करने वाला बैनर लगाया गया. इस बैनर के माध्यम से माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद का समर्थन किया गया और उनकी हत्या की निंदा की गई.
अभियोजन पक्ष में दर्ज है कि यह बैनर माजलगांव के बिलाल इलाके के नासिर अब्दुल शेख ने छापा था. यह शेख वाजिद शेख यूनुस के स्वामित्व वाली एक बैनर प्रिंटिंग शॉप है. बैनर को सिद्दीकी कॉलोनी निवासी सुमेर सिद्दीकी, राज गली निवासी मोहसिन यूनुस पटेल व अन्य अज्ञात लोगों की मदद से चौक पर लगाया गया.