ETV Bharat / bharat

आखिरकार ढाई फीट के अजीम की मुराद हुई पूरी, 3 फीट की दुल्हनिया ने निकाह किया कुबूल - Azim Mansoori marriage

शामली जिले के कैराना निवासी ढाई फीट (30 इंच) के अजीम मंसूरी को आखिर दुल्हन मिल ही गई. अजीम मंसूरी को अपनी दुल्हन ढूंढने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

ढाई फीट के अजीम मंसूरी बने दूल्हे राजा
ढाई फीट के अजीम मंसूरी बने दूल्हे राजा
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 12:52 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 7:01 PM IST

शामली/हापुड़ः शामली के कैराना निवासी ढाई फीट (30 इंच) के अजीम मंसूरी को आखिर दुल्हन मिल ही गई. अजीम मंसूरी को अपनी दुल्हन ढूंढने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. बुधवार को अजीम मंसूरी दूल्हे की पोशाक में सज-धजकर हापुड़ जनपद की निवासी 3 फीट की दुल्हन बुशरा के घर बारात लेकर पहुंचे. शादी के इस मौके पर मंसूरी के चेहरे की खुशी चार चांद लगा रही थी.

अजीम मंसूरी का हुआ निकाह.

अजीम मंसूरी शामली जिले के कैराना इलाके के मोहल्ला जोड़वा कुआं के रहने वाले हैं. अजीम मंसूरी की शादी में उनका ढाई फीट (30 इंच) का कद अड़चनें पैदा कर रहा था. वह शादी के लिए वर्ष 2019 से कई प्रयास कर रहे थे. अजीम ने अपनी शादी के लिए पुलिस-थानों के चक्कर भी लगाए हैं. अजीम ने थाने पहुंचकर अपनी शादी कराने के लिए पुलिस से गुहार लगाई थी. सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आने के बाद अप्रैल 2021 में उनका रिश्ता हापुड़ की मोहल्ला मजीदपुरा निवासी बुशरा के साथ तय हुआ था. अब अजीम मंसूरी का इंतजार खत्म हो चुका है, उन्होंने बुशरा से निकाह कर लिया है.

दुल्हन लाने के लिए बारात संग रवाना हुए ढाई फीट के अजीम मंसूरी

सीएम योगी व अखिलेश यादव से शादी की गुहार लगा चुके हैं अजीमः अजीम मंसूरी अपनी शादी के लिए प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव व मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मदद की गुहार लगा चुके हैं. उन्होंनें पूर्व व मौजूदा सीएम को पत्र लिखकर अपनी शादी कराने की गुहार लगाई थी. जैसे ही अजीम दुल्हन के घर बारात लेकर पहुंचे, तो उनके साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान भीड़ को संभालने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा.

ढाई फीट के अजीम मंसूरी बने दूल्हे राजा
ढाई फीट के अजीम मंसूरी बने दूल्हे राजा

पीएम और सीएम को न्योता नहीं देने का छलका दर्द: बारात ले जाते समय अजीम मंसूरी ने मीडिया से बातचीत की. अजीम मंसूरी ने बताया कि उनकी तमन्ना थी कि उनकी बारात में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल समेत अन्य हस्तियों शामिल हों. लेकिन, उनकी यह ख्वाहिश अधूरी रह गई. अजीम मंसूरी ने भारी मन से कहा कि वह इन हस्तियों को न्योता नहीं दे सके. लेकिन, भविष्य में उनसे मुलाकात करेंगे.

अड़चन न आएं, इसलिए बदल दी निकाह की तारीख: अजीम मंसूरी के दादा हाजी सलीम अहमद मंसूरी और चाचा नौशाद अली मंसूरी बताते हैं कि 7 नवंबर की तारीख निकाह के लिए तय की गई थी. इसके बाद फिर से अजीम मंसूरी सुर्खियों में आ गए. इसे देखते हुए कोई व्यवधान उत्पन्न न हों, इसलिए निकाह की तारीख में बदलाव किया गया था. बारात में कोई खास हस्ती शामिल नहीं हुई है. बल्कि, परिवार के करीब 20 लोग जा रहे हैं.अब पुलिस के पास मिठाई लेकर जाएंगे अजीम: बारात ले जाने से पूर्व बातचीत के दौरान अजीम मंसूरी ने कहा कि शादी के बाद वह अपनी पत्नी बुशरा और परिवारजनों के साथ हंसी-खुशी से रहेंगे. उन्होंने कहा कि शादी के लिए पुलिस-प्रशासन ने उनकी सहायता की है. शादी कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वह पुलिस और अफसरों के पास मिठाई लेकर जाएंगे और उनका धन्यवाद करेंगे. अजीम मंसूरी ने कहा कि वह अपनी दुल्हन को हनीमून पर नहीं ले जाएंगे. बल्कि, मक्का शरीफ में जाकर इबादत करेंगे और परिवार में खुशहाली की कामना करेंगे.

यह भी पढे़-थाने पहुंचा ढाई फीट का अजीम, कहा- मेरी शादी करा दो या मेरा जनाजा उठवा दो

इसे भी पढे़-ढाई फीट के अजीम की मुराद हुई पूरी, नवंबर में बन जाएंगे दूल्हे राजा

शामली/हापुड़ः शामली के कैराना निवासी ढाई फीट (30 इंच) के अजीम मंसूरी को आखिर दुल्हन मिल ही गई. अजीम मंसूरी को अपनी दुल्हन ढूंढने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. बुधवार को अजीम मंसूरी दूल्हे की पोशाक में सज-धजकर हापुड़ जनपद की निवासी 3 फीट की दुल्हन बुशरा के घर बारात लेकर पहुंचे. शादी के इस मौके पर मंसूरी के चेहरे की खुशी चार चांद लगा रही थी.

अजीम मंसूरी का हुआ निकाह.

अजीम मंसूरी शामली जिले के कैराना इलाके के मोहल्ला जोड़वा कुआं के रहने वाले हैं. अजीम मंसूरी की शादी में उनका ढाई फीट (30 इंच) का कद अड़चनें पैदा कर रहा था. वह शादी के लिए वर्ष 2019 से कई प्रयास कर रहे थे. अजीम ने अपनी शादी के लिए पुलिस-थानों के चक्कर भी लगाए हैं. अजीम ने थाने पहुंचकर अपनी शादी कराने के लिए पुलिस से गुहार लगाई थी. सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आने के बाद अप्रैल 2021 में उनका रिश्ता हापुड़ की मोहल्ला मजीदपुरा निवासी बुशरा के साथ तय हुआ था. अब अजीम मंसूरी का इंतजार खत्म हो चुका है, उन्होंने बुशरा से निकाह कर लिया है.

दुल्हन लाने के लिए बारात संग रवाना हुए ढाई फीट के अजीम मंसूरी

सीएम योगी व अखिलेश यादव से शादी की गुहार लगा चुके हैं अजीमः अजीम मंसूरी अपनी शादी के लिए प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव व मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मदद की गुहार लगा चुके हैं. उन्होंनें पूर्व व मौजूदा सीएम को पत्र लिखकर अपनी शादी कराने की गुहार लगाई थी. जैसे ही अजीम दुल्हन के घर बारात लेकर पहुंचे, तो उनके साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान भीड़ को संभालने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा.

ढाई फीट के अजीम मंसूरी बने दूल्हे राजा
ढाई फीट के अजीम मंसूरी बने दूल्हे राजा

पीएम और सीएम को न्योता नहीं देने का छलका दर्द: बारात ले जाते समय अजीम मंसूरी ने मीडिया से बातचीत की. अजीम मंसूरी ने बताया कि उनकी तमन्ना थी कि उनकी बारात में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल समेत अन्य हस्तियों शामिल हों. लेकिन, उनकी यह ख्वाहिश अधूरी रह गई. अजीम मंसूरी ने भारी मन से कहा कि वह इन हस्तियों को न्योता नहीं दे सके. लेकिन, भविष्य में उनसे मुलाकात करेंगे.

अड़चन न आएं, इसलिए बदल दी निकाह की तारीख: अजीम मंसूरी के दादा हाजी सलीम अहमद मंसूरी और चाचा नौशाद अली मंसूरी बताते हैं कि 7 नवंबर की तारीख निकाह के लिए तय की गई थी. इसके बाद फिर से अजीम मंसूरी सुर्खियों में आ गए. इसे देखते हुए कोई व्यवधान उत्पन्न न हों, इसलिए निकाह की तारीख में बदलाव किया गया था. बारात में कोई खास हस्ती शामिल नहीं हुई है. बल्कि, परिवार के करीब 20 लोग जा रहे हैं.अब पुलिस के पास मिठाई लेकर जाएंगे अजीम: बारात ले जाने से पूर्व बातचीत के दौरान अजीम मंसूरी ने कहा कि शादी के बाद वह अपनी पत्नी बुशरा और परिवारजनों के साथ हंसी-खुशी से रहेंगे. उन्होंने कहा कि शादी के लिए पुलिस-प्रशासन ने उनकी सहायता की है. शादी कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वह पुलिस और अफसरों के पास मिठाई लेकर जाएंगे और उनका धन्यवाद करेंगे. अजीम मंसूरी ने कहा कि वह अपनी दुल्हन को हनीमून पर नहीं ले जाएंगे. बल्कि, मक्का शरीफ में जाकर इबादत करेंगे और परिवार में खुशहाली की कामना करेंगे.

यह भी पढे़-थाने पहुंचा ढाई फीट का अजीम, कहा- मेरी शादी करा दो या मेरा जनाजा उठवा दो

इसे भी पढे़-ढाई फीट के अजीम की मुराद हुई पूरी, नवंबर में बन जाएंगे दूल्हे राजा

Last Updated : Nov 2, 2022, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.