सैन फ्रांसिस्को : टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क जल्द ही ट्विटर का अधिग्रहण कर सकते हैं. वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार आंतरिक असहमति के बावजूद ट्विटर बोर्ड एलन मस्क के साथ अधिग्रहण सौदे को अंतिम रूप देने की ओर बढ़ रहा है. 46.5 बिलियन डॉलर की डील के मसौदे को इस सप्ताह अंतिम रूप दिया जा सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले रविवार को मस्क के प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए दोनों पक्षों ने मुलाकात की. हालांकि अभी तक किसी पक्ष ने समझौते को मुकाम तक पहुंचने की गारंटी नहीं दी है.
न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि ट्विटर का बोर्ड कंपनी को खरीदने के लिए मस्क की ओर से की गई पेशकश पर गंभीरता से विचार कर रहा है. हालांकि ट्विटर ने मस्क की लगभग 43 बिलियन डॉलर की शुरुआती बोली को कम बताया था. ट्विटर बोर्ड ने माना था कि कंपनी का मूल्यांकन कम किया गया है. इसके बाद टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ ने पिछले महीने अपनी ट्विटर अधिग्रहण योजना का खुलासा करते हुए 46.5 बिलिडन डॉलर की अंतिम बोली लगाई थी. इसमें 25.5 बिलियन डॉलर का लोन और 21 बिलियन डॉलर की पर्सनल इक्विटी भी शामिल है.
यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) में दी गई जानकारी में एलन मस्क ने कहा कि उन्होंने फंडिंग मॉर्गन स्टेनली सीनियर फंडिंग से दो कमिटमेंट लेटर हासिल किए हैं, जिसके तहत उन्हें 25.5 बिलियन डॉलर का लोन बैंकों से दिया जाएगा. इसके अलावा 21 बिलियन डॉलर की रकम खुद मस्क मैनेज करेंगे. एसईसी में की गई फाइलिंग में एलन मस्क ने स्पष्ट किया है कि उन्हें अभी तक ट्विटर की तरफ से औपचारिक रूप से अधिग्रहण के संबंध में कोई जवाब नहीं मिला है. इस बीच ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी के अधिग्रहण के लिए एलन मस्क का ऑफर मिला है. उनके प्रस्ताव का ट्विटर बोर्ड सावधानी से अध्ययन कर रहा है. पिछले महीने एलन मस्क ने एसईसी के साथ एक फाइलिंग में खुलासा किया था कि उनके पास ट्विटर की 9.1 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसकी वर्तमान कीमत 3 बिलियन डॉलर से अधिक है. माना जा रहा है कि मस्क की कंपनी ट्विटर का 100 फीसदी शेयर खरीदने के लिए प्रति शेयर $54.20 का भुगतान करने को तैयार हैं.
एलन मस्क और ट्विटर के बीच चल रही अधिग्रहण की बातचीत पर दुनिया भर की नजरें लगीं है. माना जा रहा है कि अगर किसी कारणवश यह डील नहीं होती है तो एलन मस्क के ट्विटर में शेयर होल्डर बने रहने पर पुनर्विचार कर सकते हैं. पिछले दिनों टेस्ला के सीईओ मस्क ने ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टेलर को लिखे एक पत्र में कहा, मेरा प्रस्ताव सबसे अच्छा और अंतिम प्रस्ताव है. अगर इसे स्वीकार नहीं किया जाता है, तो मुझे एक शेयरधारक के रूप में अपनी स्थिति पर पुनर्विचार करना पड़ेगा.
पढ़ें : ट्विटर के शेयर खरीदने की जानकारी छिपाने पर एलन मस्क के खिलाफ मुकदमा दर्ज