वाशिंगटन: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बुधवार की रात कुछ देर के लिए यूजर्स को काफी परेशानियों का सामना पडा. यूजर्स ट्विटर पर कोई भी ट्वीट पोस्ट नहीं कर पाए. कई यूजर्स को एक पॉपअप मिला, जिसमें लिखा था, 'आप ट्वीट भेजने की दैनिक लिमिट पार कर चुके हैं.
अन्य ट्विटर यूजर को एक पॉप-अप मिला, जिसमें लिखा था, 'हमें खेद है, हम आपका ट्वीट भेजने में सक्षम नहीं थे,' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन ट्विटर यूजर ने किसी दूसरे यूजर को फॉलो करने की कोशिश की तो, उनको संदेश मिला कि 'सीमा पूरी हो गई है. आप इस समय अधिक लोगों को फॉलो करने में असमर्थ हैं'. कई यूजर डायरेक्ट मैसेज भी नहीं भेज पा रहे थे.
-
The person at Twitter trying to figure out which cord to plug back in. #TwitterDown pic.twitter.com/zixmJwpUY4
— Tyler Roney (@TylerJRoney) February 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The person at Twitter trying to figure out which cord to plug back in. #TwitterDown pic.twitter.com/zixmJwpUY4
— Tyler Roney (@TylerJRoney) February 8, 2023The person at Twitter trying to figure out which cord to plug back in. #TwitterDown pic.twitter.com/zixmJwpUY4
— Tyler Roney (@TylerJRoney) February 8, 2023
यूजर्स ने बताया कि वे केवल ट्विटर के ट्वीट शेड्यूलिंग फंक्शन का उपयोग करके ट्वीट साझा कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को सुबह 5 बजे तक 9,000 से अधिक ट्विटर ने रिपोर्ट जारी की. रिपोर्ट में आधे घंटे के भीतर गिरावट देखी जाने लगी, क्योंकि कुछ उपयोगकर्ता फिर से ट्वीट करने में सक्षम थे.
ये भी पढ़ें- Turkey Syria earthquake: तुर्की-सीरिया भूकंप में मरने वालों की संख्या 15000 के पार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलोन मस्क ने प्लेटफॉर्म के सीईओ के रूप में पदभार संभालने और 2022 में अपने आधे से अधिक कर्मचारियों को बंद करने के बाद से ट्विटर को कई तरह की तकनीकी गड़बड़ियों का सामना करना पड़ा है. उपयोगकर्ताओं ने पहले ऐप के टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन टूल के बारे में गड़बड़ियों की सूचना दी है.
ये भी पढ़ें- Netanyahu Modi Discuss : मोदी, नेतन्याहू ने दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की