वाशिंगटन (यूएस) : ट्विटर उपयोगकर्ता की शिकायत है कि कंपनी की नई 7.99 डॉलर की सब्सक्रिप्शन सेवा लेने का आप्शन प्लेटफॉर्म के आईओएस ऐप से गायब हो गया है. यह शिकायत ऐसे समय में सामने आई है जब ट्विटर पर भगवान (जीसस क्राइस्ट) के अकाउंट को भी ब्लू टिक मिल रहा है. इतना ही नहीं पेड वेरिफिकेशन फीचर के रोल आउट होते ही एप पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जैसी मशहूर हस्तियों के कई फर्जी अकाउंट सामने आ गए. कुछ वेरिफाइड खातों में गेमिंग चरित्र 'सुपर मारियो' और लेकर्स खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स के भी फेक आकाउंट शामिल हैं.
पढ़ें: इस कैटेगरी के अकाउंट को हटाएगा Twitter, ब्लू बैज सत्यापन के लिए भी नए नियम
मामले को अपने हाथ में लेते हुए एलोन मस्क ने ट्वीट किया कि किसी और को प्रतिरूपित करने की कोशिश करने वाले किसी भी खाते को तब तक अक्षम कर दिया जाएगा जब तक कि वे इसे एक पैरोडी खाता घोषित नहीं करते. शुक्रवार को इस तरह की रिपोर्ट आने के बाद प्लेटफ़ॉर्मर के ज़ो शिफ़र ने बताया कि कंपनी ने ट्विटर ब्लू के लॉन्च को निलंबित कर दिया है.आप पहले आईओएस ऐप में साइडबार से ट्विटर ब्लू की सदस्यता ले सकते थे, लेकिन आज सुबह उपयोगकर्ताओं ने बताया कि विकल्प गायब हो गया है.
पढ़ें: सेमीफाइनल में हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों का ऐसे छलका दर्द, ट्विटर पर डालीं तस्वीरें
जिनके लिए लिंक अभी भी उपलब्ध है, उनके लिए साइन अप करने का प्रयास केवल एक त्रुटि संदेश दे रहा है. साइन अप करने के प्रयास पर वहां संदेश आता है कि अपनी रुचि दिखाने के लिए धन्यवाद! ट्विटर ब्लू भविष्य में आपके देश में उपलब्ध होगा. कृपया फिर से बाद में कोशिश करें. हालांकि कुछ Android उपयोगकर्ता अभी भी सब्सक्राइब करने का विकल्प देख रहे हैं. अनगिनत उपयोगकर्ता ब्रांड और मशहूर हस्तियों का फेक अकाउंट बनाने के लिए करने के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्राइब कर रहे हैं.
पढ़ें: ट्विटर ने पीएम मोदी समेत कई अकाउंट पर पहले जोड़ा ‘ऑफिशियल’ लेबल, फिर हटाया
शिफर के अनुसार, ट्विटर ने एक आंतरिक नोट साझा किया है जिसमें कहा गया है कि यह सक्रिय रूप से उपयोगकर्ताओं को फर्जी खातों के मुद्दों को हल करने में मदद करने के लिए सब्सक्रिप्शन लेने से रोक रहा है. इस नोट में कहा गया है कि जिन लोगों को नए ब्लू के रोलआउट से पहले सत्यापित किया गया था, वे अभी भी अपग्रेड कर सकते हैं, और जो वर्तमान में ब्लू की सदस्यता ले चुके हैं, उनको लाभ मिलता रहेगा.
पढ़ें: ट्विटर अधिग्रहण के बाद मस्क ने टेस्ला के शेयर 3.95 अरब डॉलर में बेचे
द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर ब्लू का लॉन्च अविश्वसनीय रूप से अराजक रहा है. क्योंकि इसके लॉन्च होते ही फर्जी वेरिफाइड खातों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो गई. जबकि मस्क का दावा था कि ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन से फर्जी खातों को रोकने में मदद मिलेगी. अब खबरें आ रही हैं कि कंपनी ने इस सुविधा फिलहाल रोक दिया है. इस संदर्भ में, तथ्य यह है कि कंपनी के आईओएस ऐप से ट्विटर ब्लू साइनअप गायब हो गए हैं.
पढ़ें: एलन मस्क का एलान, सस्पेंड किये जाएंगे पैरोडी अकाउंट, नाम बदला तो हट जाएगा ब्लू टिक!
पहले ऑथेंटिक अकाउंट्स को ही मिलता था ब्लू टिक: दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की तरह पहले ट्विटर केवल उन्हीं अकाउंट्स को ब्लू टिक देता था, जो नोटेबल और ऑथेंटिक होते थे. यानी कि ऐसे अकाउंट्स जो किसी सेलिब्रिटी या पब्लिक फिगर से जुड़े हैं और जिनकी पहचान साबित होना जरूरी है, उन्हें ही वेरिफिकेशन मार्क मिलता था. पहले ब्लू टिक तय करता था कि अकाउंट किसी पब्लिक फिगर का असली अकाउंट है और किसी सेलिब्रिटी के नाम से फेक अकाउंट्स नहीं बनाए जा सकते थे.
पढ़ें: IOS यूजर्स के लिए वेरिफिकेशन शुरू, अब ब्लू टिक के लिए चुकाने होंगे 8 डॉलर प्रति महीने