नोएडा : नोएडा में सुपरटेक के ट्विन टावर को रविवार दोपहर धराशायी करने से धूल का एक गुब्बार उठा जबकि ट्विटर पर मनोरंजक टिप्पणी और मीम्स की बाढ़ आ गई. कुछ यूजर्स ने ट्वीट किया कि भ्रष्टाचार का टावर जमींदोज हुआ. वहीं, कुछ अन्य ने कहा कि अभूतपूर्व घटना की मीडिया की कवरेज ऐसी थी 'जैसे कि इसरो गगनयान को चंद्रमा पर भेज रहा हो.' लगभग 100 मीटर ऊंचे अवैध रूप से निर्मित एपेक्स (32 मंजिल) और सेयेन (29 मंजिल) टावरों को हाई-टेक इंजीनियरिंग तकनीकों का इस्तेमाल करके धराशायी किया गया. दोनों टावर को गिराने के लिए 3,700 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया.
देशभर के लोग इस टावर को गिराने की घटना को देखने के लिए दोपहर से ही अपने टीवी से चिपके हुए थे और अपराह्न 2:30 बजे से थोड़ा पहले ट्विन टावर को गिरा दिया गया. ट्विन टावर भारत में अब तक ध्वस्त की गई सबसे ऊंचा ढांचा था. ट्विटर यूजर्स ने दोनों टावर गिराने की घटना पर कई तरह की भावनाओं के साथ प्रतिक्रिया जतायी. इसमें खुशी, मनोरंजन, हास्य, व्यंग्य शामिल था जबकि कुछ ने यह भी सवाल किया कि क्या ध्वस्तीकरण को अंजाम देना वास्तव में आवश्यक था और क्या इसे मानवीय अथवा अन्य लोक कल्याणकारी उद्देश्यों के लिए उपयोग नहीं किया जा सकता था. एक यूजर ने लिखा, 'हो गया और मिट्टी में मिल गया.'
आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर सैकड़ों की संख्या में कैमरे लगाए गए थे. इनमें मीडिया घरानों के सदस्यों द्वारा लगाये गए कैमरे भी शामिल हैं. जमीन पर, कई लोग ध्वस्तीकरण देखने के लिए सुरक्षित दूरी पर खड़े थे. वहीं मौके पर गुब्बारे बेचने वाले और खोमचों पर खाने-पीने की चीजें बेचने वाले भी मौजूद थे. ट्विटर यूजर ने लिखा, 'सुपरटेक का टावर ऑफ करप्शन ध्वस्त.' एक अन्य यूजर ने इस कवायद के ठीक पहले ट्वीट किया, 'इन टावरों के लिए डी-डे जिन्हें मैं यिन और यांग कहता हूं. वे बिल्डरों और अधिकारियों के बीच भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं....यह सभी के लिए एक सबक हो सकता है.'
नोएडा के कुछ निवासियों ने इस घटना को अपनी बालकनी से सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीम भी किया. एक यूजर ने ट्विटर पर इसे लाइव स्ट्रीम करते हुए लिखा, 'ट्विन टावर अब इतिहास बन गया.' टावर को गिराने की घटना पर कई उपयोगकर्ताओं ने मीम्स की झड़ी लगा दी. कई ट्विटर यूजर्स ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी बॉलीवुड फिल्मों के प्रसिद्ध संवाद और तस्वीरों का उपयोग हास्य के लिए किया. भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का जिक्र करते हुए एक यूजर ने एक मीम साझा किया और लिखा, 'ट्विन टावर के लिए उत्साह का स्तर मैच की तुलना में बहुत अधिक था.'
(पीटीआई-भाषा)