नई दिल्ली : टीवी सीरियल (tv serial imlie) इमली के डायरेक्टर आतिफ खान (DIRECTOR ATIF KHAN) ने कहा कि उन्हें रामोजी फिल्म सिटी (Ramoji Film City) बहुत खूबसूरत लगी. यह बहुत ही ज्याद वेल मेंटेन और सुंदर है. उन्होंने कहा कि रामोजी फिल्म सिटी (ramoji film city) में हर तरह के सेट हैं, आपको जो चाहिए सब मिल जाएगा. लोकेशन खूबसूरत है. देखिए आतिफ खान के साथ ईटीवी भारत की खास बातचीत.
सवाल- टीवी सीरियल इमली के बारे में बताइए ?
जवाब- इमली एक बंगाली टीवी सीरियल एसटी कुटुंबर का तीसरा सीक्वेंस है.
सवाल- एक साल में 173 एपिसोड पूरे किए, यह टॉप-3 में है, इमली को लोगों द्वारा भी खूब पंसद किया जा रहा है?
जवाब- लोगों को इमली की कहानी पंसद आ रही है. यह शो बहुत ऑर्गेनिक है. हम लोग शो के माध्यम से रियल इंडिया दिखाना चाह रहे थे. लोगों की रियल लाइफ से जुड़ा हुआ है.
सवाल- इमली के ऐसे कौन से फैक्टर हैं, जो दर्शकों को अपनी ओर खींचते हैं, बांध के रखते हैं?
जवाब- सबसे बड़ा फैक्टर है कि इमली अपने जैसी लगती है. लोग इस शो से अपने आपको कनेक्ट कर पाते हैं. शो के माध्यम से हमनें गांव के तौर तरीकों को दिखाया है.
पढ़ें- आज 37 साल का हो गया देश का पहला धारावाहिक 'हम लोग'
सवाल- पहले जिस तरह से टीवी सीरियल एक हजार शो तक चला करते थे, अब टीवी सिरियल ओटीटी (OTT) प्लेटफोर्म पर आ गए हैं, जहां 10 से 20 एपिसोड तक ही हुआ करते हैं, इस बदलाव के बारे में आप क्या कहेंगे?
जवाब- ओटीटी ने लोगों के ऑप्शन को बढ़ा दिया है. टीवी का कंपटीशन भी बढ़ गया है. लोगों के पास अब टाइम भी कम है, सबको छोटी स्टोरी देखनी है.
सवाल- क्या OTT प्लेटफॉर्म के फायदे अधिक है ?
जवाब- अभी गांव में OTT नहीं फैला है, जो टीवी की पहुंच है वह OTT की नहीं है. OTT का बस यही फायदा है कि लोग कम समय में पूरी कहानी देख सकते हैं. टीवी में लोगों को इंतजार करना पड़ता है.
सवाल- हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी का एक्सपीरियंस कैसा रहा?
जवाब- रामोजी फिल्म सिटी बहुत शानदार है. यह बहुत ही ज्याद वेल मेंटेंड और सुन्दर है. यहां लोग बहुत प्रोफेशनल हैं. मेरा एक्सपीरियंस बहुत अच्छा रहा है. लोकेशन खूबसूरत है. इसे बहुत अच्छा बनाया गया है. यहां की फूडिंग, लॉजिगं बहुत अच्छी हैं. हम अपना अगला जो भी प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे, यहीं आकर शूट करेंगे. यहां सब कुछ हैं, कोई भी लोकेशन चाहिए मिल जाएगी.
पढ़ें- 'ट्रेजेडी किंग' के निधन पर योगी ने जताया दुख, अखिलेश बोले- मौत उन्हें कहीं नहीं ले जा सकती
सवाल- पूरी फिल्म सिटी में आपको सबसे ज्यादा सुंदर क्या लगा?
जवाब- वैसे तो यहां सभी चीजें खूबसूरत और वेल मेंटेंड हैं, लेकिन मैंने अभी जहां भी शूट किया, मुझे सारे सेट पंसद आए. यहां लाइम लाइट, एयरपोर्ट, स्कोर मॉल में हमने शूट किया है. रामोजी फिल्म सिटी में इमली के 60,70 एपिसोड शूट हुए, जिसमें हर जगह रामोजी फिल्म सिटी को दर्शाया गया है. यहां की सबसे अच्छी बात ये है कि शूट के दौरान भीड़भाड़ नहीं होती. बाहर के लोग नहीं आ सकते. यहां शूट के लिए किसी की परमिशन नहीं लेनी पड़ती. यहां शूट करना बहुत सुकून भरा है.
सवाल- आपको हैदराबाद कैसा लगा. यहां की बिरयानी कैसी लगी ?
जवाब- लॉकडाउन के कारण मैं हैदराबाद घूम नहीं पाया, लेकिन मुझे सारी सुविधाएं यहीं मिल गई. मैने यहां की बिरयानी टेस्ट की, मुझे बहुत पसंद आई.
सवाल- कोरोना के समय आपने और आपकी टीम ने क्या-क्या परेशानियां फेस की ?
जवाब- कोरोना के समय हमें थोड़ी परेशानी तो हुई, लेकिन हमने कोरोना की सभी गाइडलाइंस का पालन किया और बहुत अच्छे तरीके से शूट किया.