तिरुपति : तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम् ट्रस्ट (टीटीडी) को 11 से 15 अगस्त तक लगातार छुट्टियों की वजह से यहां पर आने वाले भक्तों की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है. इसके मद्देनजर ट्रस्ट ने भक्तों से पहले से दर्शन और आवास बुक कराए जाने के बाद ही तिरुपति बालाजी मंदिर आने का सुझाव दिया है. टीटीडी ने श्रद्धालुओं की भीड़ होने की संभावना को देखते हुए विशेष रूप से बुजुर्गों, छोटे बच्चों और दिव्यांगों से इस दौरान यहां की यात्रा स्थगित करने का सुझाव दिया है.
हालांकि भीड़ के दबाव को लेकर यातायात की व्यवस्था की गई है. बता दें कि गर्मियों की तरह होने वाली भीड़ यहां पर कम हो गई है, लेकिन सप्हात के अंत में छुट्टी से भीड़ होने से इनकार नहीं किया जा सकता. इसके अलावा तमिलों के लिए पेरातासी का पवित्र महीना 18 सितंबर से शुरू होता जो 17 अक्टूबर को समाप्त होता है.
साथ ही टीटीडी ने कहा कि तीर्थयात्रियों को केवल अपने निर्धारित समय पर ही जाने की अनुमति दी जाएगी. इसी क्रम में टीटीडी ने एक बयान में कहा कि तीर्थयात्रियों को तैयार होकर आना चाहिए और दर्शन के लिए इंतजार करना पड़ सकता है जब तक कि दर्शन करने की उनकी बारी न आ जाए.
ये भी पढ़ें - पिछले दो सालों में तिरुपति बालाजी मंदिर को मिला 1,500 करोड़ का दान