ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश : पोर्नोग्राफी साइट मामले में एसवीबीसी के संपादक समेत तीन निलंबित - pornography site incident

SVBC द्वारा पोर्नोग्राफी साइट लिंक शेयर करने के मामले में संलिप्त तीन और लोगों को तिरुपति तिरुमला देवस्थानम (टीटीडी) ने निलंबित कर दिया है. इनमें एक श्री वेंकटेश्वर भक्ति चैनल (एसवीबीसी) का संपादक और दो प्रबंधक हैं. पढ़ें पूरी खबर...

तिरुपति तिरुमला देवस्थानम
तिरुपति तिरुमला देवस्थानम
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 9:11 PM IST

तिरुपति : SVBC द्वारा पोर्नोग्राफी साइट लिंक शेयर मामले में संलिप्त तीन और लोगों को तिरुपति तिरुमला देवस्थानम (टीटीडी) ने निलंबित कर दिया है. इनमें एक श्री वेंकटेश्वर भक्ति चैनल (एसवीबीसी) का संपादक है और दो प्रबंधक हैं.

जानकारी के मुताबिक, गत वर्ष 2020 में एसवीबीसी के कर्मचारियों द्वारा एक श्रद्धालु को धार्मिक तथ्य देने के बदले पोर्नोग्राफी साइट का लिंक शेयर करने का मामला सामने आया था. इस घटना की तिरुपति तिरुमला देवस्थानम (टीटीडी) ने साइबर सिक्योरिटी इंटेलिजेंस यूनिट की मदद से जांच कराई थी.

पढ़ेंः जम्मू में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम को 62 एकड़ भूमि आवंटन को मंजूरी

पोर्नोग्राफी साइट मामले में अब तक दस लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया है. अब और तीन कर्मचारियों को निलंबित किया गया है. इस बार जिन पर गाज गिरी है उनमें एसवीबीसी के संपादक कृष्णा राव और दो प्रबंधक मुरली कृष्णा और सोमा शेखर हैं.

बता दें कि, यह घटना तब सामने आई जब हैदराबाद के एक श्रद्धालु वेंकटा कृष्णा ने, जिसे एसवीबीसी के कर्मचारियों द्वारा पोर्नोग्राफी साइट का लिंक शेयर किया गया था, टीटीडी से शिकायत की. यह घटना पूरे राज्य में चर्चा का विषय बन गया था.

तिरुपति : SVBC द्वारा पोर्नोग्राफी साइट लिंक शेयर मामले में संलिप्त तीन और लोगों को तिरुपति तिरुमला देवस्थानम (टीटीडी) ने निलंबित कर दिया है. इनमें एक श्री वेंकटेश्वर भक्ति चैनल (एसवीबीसी) का संपादक है और दो प्रबंधक हैं.

जानकारी के मुताबिक, गत वर्ष 2020 में एसवीबीसी के कर्मचारियों द्वारा एक श्रद्धालु को धार्मिक तथ्य देने के बदले पोर्नोग्राफी साइट का लिंक शेयर करने का मामला सामने आया था. इस घटना की तिरुपति तिरुमला देवस्थानम (टीटीडी) ने साइबर सिक्योरिटी इंटेलिजेंस यूनिट की मदद से जांच कराई थी.

पढ़ेंः जम्मू में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम को 62 एकड़ भूमि आवंटन को मंजूरी

पोर्नोग्राफी साइट मामले में अब तक दस लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया है. अब और तीन कर्मचारियों को निलंबित किया गया है. इस बार जिन पर गाज गिरी है उनमें एसवीबीसी के संपादक कृष्णा राव और दो प्रबंधक मुरली कृष्णा और सोमा शेखर हैं.

बता दें कि, यह घटना तब सामने आई जब हैदराबाद के एक श्रद्धालु वेंकटा कृष्णा ने, जिसे एसवीबीसी के कर्मचारियों द्वारा पोर्नोग्राफी साइट का लिंक शेयर किया गया था, टीटीडी से शिकायत की. यह घटना पूरे राज्य में चर्चा का विषय बन गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.