ETV Bharat / bharat

TTAADC के चुनाव में धांधली का आरोप, CPIM बोली, फिर से हो मतदान

त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद (TTAADC) के लिए कराए गए चुनाव के दौरान धांधली को लेकर सीपीआईएम ने 11 निर्वाचन क्षेत्रों के 65 बूथों में पुन: मतदान कराने की मांग की है. यह जानकारी सीपीआईएम के राज्य सचिव ने एक संवाददाता सम्मेलन में दी.

संवाददाता सम्मेलन
संवाददाता सम्मेलन
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 9:51 AM IST

अगरतला : त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद ( टीटीएएडीसी ) के लिए कराए गए मतदान में 11 निर्वाचन क्षेत्रों के 65 बूथों में फिर से मतदान कराने की मांग सीपीआईएम के राज्य सचिव गौतम दास ने मंगलवार को की. पार्टी के अनुसार इन बूथों में बड़े पैमाने पर धांधली करने के साथ मतदान प्रक्रिया में हेरफेर की जानकारी मिली थी.

पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, सीपीआईएम के राज्य सचिव ने 11 निर्वाचन क्षेत्रों के 65 बूथों में नए चुनाव या फिर से मतदान की मांग की. उन्होंने कहा कि यह जानकारी प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार है, जिसके आंकड़े बढ़ सकते हैं.

उनके अनुसार, मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर जाने से रोका गया था, पोलिंग एजेंटों के साथ मारपीट करने के साथ कुछ हिस्सों में भाजपा-आईपीएफटी के कार्यकर्ताओं ने उन बूथों पर कब्जा कर लिया. वहीं उन्होंने लोगों के चुनाव के दौरान हिंसक कोशिशों के खिलाफ खड़े होने की सराहना की.

पढ़ें- तमिलनाडु में 71 प्रतिशत से अधिक मतदान, शांतिपूर्ण रही वोटिंग

पुलिस पर मूक दर्शक बने रहने का आरोप लगाते हुए दास ने कहा, 'बाइक और कारों में सवार भाजपा-आईपीएफटी के उपद्रवियों ने गड़बड़ी करने के साथ तनाव पैदा किया. उन्होंने बताया कि सभी घटनाओं का उल्लेख करते हुए एक लिखित शिकायत आईजीपी जीएस राव को देने के साथ राज्य के चुनाव आयुक्त को भी बूथों की गड़बड़ी की सूचना दी गई है.

टीटीएएडीसी के पूर्व मुख्य कार्यकारी सदस्य, राधाचरण देबबर्मा ने कहा, 'यह स्पष्ट हो गया है कि निष्पक्ष चुनावों में सत्तारूढ़ गठबंधन ने हस्तक्षेप करने का प्रयास किया. वहीं टीआईपीआरए के मोथा व वाम मोर्चा के संयोजक बिजन धर ने कहा, 'उन्हें खुशी है कि जनता ने खराब माहौल होने के बावजूद वोट डाले, जबकि अधिकांश हिंसक मामले सत्तारूढ़ गठबंधन के कारण हुए.'

अगरतला : त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद ( टीटीएएडीसी ) के लिए कराए गए मतदान में 11 निर्वाचन क्षेत्रों के 65 बूथों में फिर से मतदान कराने की मांग सीपीआईएम के राज्य सचिव गौतम दास ने मंगलवार को की. पार्टी के अनुसार इन बूथों में बड़े पैमाने पर धांधली करने के साथ मतदान प्रक्रिया में हेरफेर की जानकारी मिली थी.

पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, सीपीआईएम के राज्य सचिव ने 11 निर्वाचन क्षेत्रों के 65 बूथों में नए चुनाव या फिर से मतदान की मांग की. उन्होंने कहा कि यह जानकारी प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार है, जिसके आंकड़े बढ़ सकते हैं.

उनके अनुसार, मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर जाने से रोका गया था, पोलिंग एजेंटों के साथ मारपीट करने के साथ कुछ हिस्सों में भाजपा-आईपीएफटी के कार्यकर्ताओं ने उन बूथों पर कब्जा कर लिया. वहीं उन्होंने लोगों के चुनाव के दौरान हिंसक कोशिशों के खिलाफ खड़े होने की सराहना की.

पढ़ें- तमिलनाडु में 71 प्रतिशत से अधिक मतदान, शांतिपूर्ण रही वोटिंग

पुलिस पर मूक दर्शक बने रहने का आरोप लगाते हुए दास ने कहा, 'बाइक और कारों में सवार भाजपा-आईपीएफटी के उपद्रवियों ने गड़बड़ी करने के साथ तनाव पैदा किया. उन्होंने बताया कि सभी घटनाओं का उल्लेख करते हुए एक लिखित शिकायत आईजीपी जीएस राव को देने के साथ राज्य के चुनाव आयुक्त को भी बूथों की गड़बड़ी की सूचना दी गई है.

टीटीएएडीसी के पूर्व मुख्य कार्यकारी सदस्य, राधाचरण देबबर्मा ने कहा, 'यह स्पष्ट हो गया है कि निष्पक्ष चुनावों में सत्तारूढ़ गठबंधन ने हस्तक्षेप करने का प्रयास किया. वहीं टीआईपीआरए के मोथा व वाम मोर्चा के संयोजक बिजन धर ने कहा, 'उन्हें खुशी है कि जनता ने खराब माहौल होने के बावजूद वोट डाले, जबकि अधिकांश हिंसक मामले सत्तारूढ़ गठबंधन के कारण हुए.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.