ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : नगर निगम और नगरपालिका चुनाव में टीआरस की शानदार जीत

तेलंगाना में 30 अप्रैल को हुए निगम और नगरपालिका चुनाव में टीआरस ने जीत हासिल की है. कई इलाकों में कांग्रेस और भाजपा सिंगल डिजिट में ही सिमट कर रहे गई.

टीआरस की शानदार जीत
टीआरस की शानदार जीत
author img

By

Published : May 3, 2021, 10:12 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना में 30 अप्रैल को हुए नगर निगम और नगरपालिका चुनाव में टीआरस ने जीत हासिल की है. टीआरएस ने 2 निगमों, 5 नगरपालिका चुनावों में शानदार जीत दर्ज की.

30 अप्रैल को वारंगल, खम्माम कॉरपोरेशन, और जादचरला (महबूबनगर जिला), अचमपेट (नागर कुर्नोइल डिस्ट्रिक्ट), कोथुर (रंगारेड्डी), नकीरेकल (नलगोंडा), सिद्दीपेट, (सिद्दीपेट) में हुए चुनाव की आज मतगणना हुई.

वारंगल नगर निगम की 66 डीविजन में आयोजित किए चुनाव में टीआरएस ने 48 मंडल जीते, भाजपा 10 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही. कांग्रेस को 4 मंडल मिले और अन्य को 4 में जीत मिली.

वहीं, खम्माम में भी टीआरएस ने जीत दर्ज की. यहां कुल 60 डिवीजन में से टीआरएस को 46 डिवीजन मिले. कांग्रेस ने 11 सीटों पर जीत हासिल की. बीजेपी के ने एक और अन्य ने 2 डिविजन पर जीत का परचम लहराया.

जादचरला में 27 डिविजन में टीआरएस ने 23, अचमपेट में से 20 में से 13, कोथुर में 12 में से सात, नकीरेकल में 20 में से 11 वार्ड पर जीत हासिल की, वहीं सिद्दीपेट में टीआरएस ने 43 वार्डों में 36 पर जीत प्राप्त की.

पढ़ें - कांग्रेस के नारायणसामी ने पुडुचेरी में हार की जिम्मेदारी ली

ज्यादतर भाजपा और कांग्रेस केवल एक डिजिटतक सीमित रहे. वहीं कोथुर नगरपालिका में बीजेपी ने एक भी वार्ड नहीं जीता. इतना ही नहीं इस दौरान टीआरएस ने नालगोंडा, बोधान और गजवेल के कुछ वार्डों के में हुए उपचुनाव में भी अपना दमखम दिखाया.

हैदराबाद : तेलंगाना में 30 अप्रैल को हुए नगर निगम और नगरपालिका चुनाव में टीआरस ने जीत हासिल की है. टीआरएस ने 2 निगमों, 5 नगरपालिका चुनावों में शानदार जीत दर्ज की.

30 अप्रैल को वारंगल, खम्माम कॉरपोरेशन, और जादचरला (महबूबनगर जिला), अचमपेट (नागर कुर्नोइल डिस्ट्रिक्ट), कोथुर (रंगारेड्डी), नकीरेकल (नलगोंडा), सिद्दीपेट, (सिद्दीपेट) में हुए चुनाव की आज मतगणना हुई.

वारंगल नगर निगम की 66 डीविजन में आयोजित किए चुनाव में टीआरएस ने 48 मंडल जीते, भाजपा 10 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही. कांग्रेस को 4 मंडल मिले और अन्य को 4 में जीत मिली.

वहीं, खम्माम में भी टीआरएस ने जीत दर्ज की. यहां कुल 60 डिवीजन में से टीआरएस को 46 डिवीजन मिले. कांग्रेस ने 11 सीटों पर जीत हासिल की. बीजेपी के ने एक और अन्य ने 2 डिविजन पर जीत का परचम लहराया.

जादचरला में 27 डिविजन में टीआरएस ने 23, अचमपेट में से 20 में से 13, कोथुर में 12 में से सात, नकीरेकल में 20 में से 11 वार्ड पर जीत हासिल की, वहीं सिद्दीपेट में टीआरएस ने 43 वार्डों में 36 पर जीत प्राप्त की.

पढ़ें - कांग्रेस के नारायणसामी ने पुडुचेरी में हार की जिम्मेदारी ली

ज्यादतर भाजपा और कांग्रेस केवल एक डिजिटतक सीमित रहे. वहीं कोथुर नगरपालिका में बीजेपी ने एक भी वार्ड नहीं जीता. इतना ही नहीं इस दौरान टीआरएस ने नालगोंडा, बोधान और गजवेल के कुछ वार्डों के में हुए उपचुनाव में भी अपना दमखम दिखाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.