हैदराबाद : सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की बेटी सुरभि वाणी देवी को टिकट दिया है. आने वाले तेलंगाना विधान परिषद चुनाव की स्नातक सीट से सुरभि वाणी को मैदान में उतारने की घोषणा की गई है.
पार्टी सूत्रों ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री एवं टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने वाणी देवी को उम्मीदवार बनाने को लेकर निर्णय लिया.
पढ़ें : इस्तीेफे के बाद बोले नारायणसामी- लोकतंत्र की हत्या है, ऐसा कहीं नहीं होता
उन्होंने कहा कि कलाकार एवं शिक्षाविद् वाणी देवी सोमवार को महबूबनगर-रंगारेड्डी-हैदराबाद स्नातक सीट से नामांकन करेंगी.
विधान परिषद की दो सीटों के लिए चुनाव 14 मार्च को होगा.