ETV Bharat / bharat

राजस्थान के उदयपुर में अनूठा विरोध-प्रदर्शन, परेशान मालिक ने गधों से खिंचवाई कार - ETV Bharat Rajasthan News

राजस्थान के उदयपुर से एक अनूठा वाकया (Unique protest in Udaipur) सामने आया है. एक युवक इतना परेशान हो गया कि वह 18.50 लाख की महंगी कार गधों से खिंचवाकर गाड़ी के शोरूम पर पहुंच गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Troubled By Continuous Technical Fault
मालिक ने गधों से खिंचवाई कार
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 10:30 PM IST

Updated : Apr 25, 2023, 10:38 PM IST

परेशान मालिक ने गधों से खिंचवाई कार...

उदयपुर. कार खरीदना उदयपुर के एक युवक के लिए सिरदर्द साबित हो गया. कार खरीदने के डेढ़ महीने में ही कार में एक के बाद एक इतनी दिक्कतें हुईं कि कार खरीदने वाले ने अपना सिर पकड़ लिया. गाड़ी में खराबी से परेशान राजकुमार पूर्बिया नामक युवक ने कंपनी को कॉल किया तो कंपनी ने गाड़ी ले जाने की टाइमिंग बताते हुए गाड़ी को ले जाने में असमर्थता जता दी. इसके बाद गुस्साए कार मालिक ने गधों से कार को खींचते हुए गाड़ी शोरूम पर पहुंचा दी, लेकिन कंपनी ने कार को अंदर लाने से मना करते हुए शोरूम के दरवाजे बंद कर दिए.

दरअसल, उदयपुर के सुंदरवास निवासी राजकुमार नाम के एक शख्स ने कार शोरूम के प्रबंधन द्वारा किए गए व्यवहार से दुखी होकर अपना विरोध जताने का अनूठा तरीका खोज निकाला. राजकुमार अपनी नई कार गधों से खिंचवाते हुए शोरूम पर जा पहुंचे और कंपनी के शोरूम और वहां के कर्मचारियों के व्यवहार के खिलाफ अपना विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया. राजकुमार की मानें तो उन्होंने कार की सेकंड टॉप मॉडल करीब 18.50 लाख रुपये में खरीदा था. लेकिन कार खरीदने के डेढ़ महीने बाद ही कार में एक के बाद एक कई समस्याएं आने लगीं.

पढ़ें : Unique station: दो राज्यों की सीमा पर बना देश का अनोखा रेलवे स्टेशन, नवापुर

वहीं, एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दौरान भी कार खराब हो गई थी, जिसके बाद गुस्साए राजकुमार ने कंपनी को फोन करके कार ले जाने को कहा तो कंपनी ने कार ले जाने के लिए सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक का समय बताते हुए अपनी असमर्थता जता दी. इसके बाद राजकुमार पूर्बिया का पारा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और दूसरे ही दिन वो अपनी कार को गधों से खिंचवाते हुए गाड़ी शोरूम पर पहुंच गए. इस मामले में शोरूम प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं हो सकी.

परेशान मालिक ने गधों से खिंचवाई कार...

उदयपुर. कार खरीदना उदयपुर के एक युवक के लिए सिरदर्द साबित हो गया. कार खरीदने के डेढ़ महीने में ही कार में एक के बाद एक इतनी दिक्कतें हुईं कि कार खरीदने वाले ने अपना सिर पकड़ लिया. गाड़ी में खराबी से परेशान राजकुमार पूर्बिया नामक युवक ने कंपनी को कॉल किया तो कंपनी ने गाड़ी ले जाने की टाइमिंग बताते हुए गाड़ी को ले जाने में असमर्थता जता दी. इसके बाद गुस्साए कार मालिक ने गधों से कार को खींचते हुए गाड़ी शोरूम पर पहुंचा दी, लेकिन कंपनी ने कार को अंदर लाने से मना करते हुए शोरूम के दरवाजे बंद कर दिए.

दरअसल, उदयपुर के सुंदरवास निवासी राजकुमार नाम के एक शख्स ने कार शोरूम के प्रबंधन द्वारा किए गए व्यवहार से दुखी होकर अपना विरोध जताने का अनूठा तरीका खोज निकाला. राजकुमार अपनी नई कार गधों से खिंचवाते हुए शोरूम पर जा पहुंचे और कंपनी के शोरूम और वहां के कर्मचारियों के व्यवहार के खिलाफ अपना विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया. राजकुमार की मानें तो उन्होंने कार की सेकंड टॉप मॉडल करीब 18.50 लाख रुपये में खरीदा था. लेकिन कार खरीदने के डेढ़ महीने बाद ही कार में एक के बाद एक कई समस्याएं आने लगीं.

पढ़ें : Unique station: दो राज्यों की सीमा पर बना देश का अनोखा रेलवे स्टेशन, नवापुर

वहीं, एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दौरान भी कार खराब हो गई थी, जिसके बाद गुस्साए राजकुमार ने कंपनी को फोन करके कार ले जाने को कहा तो कंपनी ने कार ले जाने के लिए सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक का समय बताते हुए अपनी असमर्थता जता दी. इसके बाद राजकुमार पूर्बिया का पारा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और दूसरे ही दिन वो अपनी कार को गधों से खिंचवाते हुए गाड़ी शोरूम पर पहुंच गए. इस मामले में शोरूम प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं हो सकी.

Last Updated : Apr 25, 2023, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.