देहरादून : देश भर में चल रहे किसान आंदोलन पर उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है. रावत ने कहा कि पाकिस्तान से संचालित होने वाले 300 से ज्यादा ट्वीटर हैंडल किसानों के बीच गुस्सा पैदा कर रहे हैं.
देहरादून में आयोजित कृषि ऋण कार्यक्रम में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मुझे यकीन है कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन करने वाले किसानों को नुकसान होगा.
सीएम ने कहा कि पाकिस्तान और अमेरिका से हैंडल होने वाले 300 से अधिक ट्विटर हैंडल भारत में किसानों को भड़काने का काम कर रहे हैं. क्योंकि वे संगठन नहीं चाहते कि भारत में किसान नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्रित्व काल में विकसित हों. सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू कर किसानों का भला कर रही है.
पढ़ें- किसान नहीं, सिर्फ सियासत करने वालों का रह गया है आंदोलन : शाहनवाज
कृषि ऋण कार्यक्रम में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि 'कृषि कानून किसानों के लिए कितने फायदेमंद हैं, अगर मैं हनुमान होता तो छाती फाड़ दिखाकर देता.'