ETV Bharat / bharat

त्रिपुरा के शख्स ने चांद पर खरीदी 3 एकड़ जमीन

त्रिपुरा के चंपक देबनाथ (Champak Debnath) ने चांद पर तीन एकड़ जमीन खरीदने का दावा किया है. इसके लिए उसने लगभग 139 अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया. पढ़िए पूरी खबर...

land on the moon
चांद पर खरीदी जमीन (प्रतीकात्मक फोटो)
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 11:45 PM IST

अगरतला: त्रिपुरा के एक व्यक्ति चांद पर तीन एकड़ जमीन खरीदने का दावा किया है. राज्य के पश्चिमी जिले के मोहनपुर उप मंडल के अंर्तगत तुलाबगन गांव के रहने वाले चंपक देबनाथ (Champak Debnath) ने दावा करते हुए कहा है कि उन्होंने चंद्रमा में 139 डॉलर में तीन एकड़ जमीन खरीदी है. जिसकी इंटरनेशनल लूनर सोसाइटी से भारतीय मुद्रा लगभग 10,432 रुपये है.

पेशे से मोटर मैकेनिक देबनाथ ने गुरुवार को बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए चांद पर जमीन खरीदने के बारे में पता चला था. उन्होंने कहा कि जब मैंने सुना कि राज्य के एक व्यक्ति ने चांद पर जमीन खरीदी है तो मैने भी जमीन खरीदने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि उत्सुकतावश मैने इसके बारे में अपने छोटे भाई जयंत देबनाथ को बताया. इस पर उन्होंने वेब में इसको लेकर खोज की. फिर मेरे भाई ने इंटरनेट पर सर्फिंग के बाद लगभग 139 अमेरिकी डॉलर से तीन एकड़ की जमीन खरीदी.

ये भी पढ़ें - चीन के चांग ई 5 मिशन से चंद्रमा की सतह पर पानी होने के सबूत मिले

देबनाथ ने कहा मुझे ईमेल के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी पहले ही मिल चुकी है. जबकि मूल प्रतियां डाक द्वारा भेज दी जाती हैं जिसके अगले सप्ताह तक मिल जाने की उम्मीद है. इससे पहले सुमन देबनाथ ने संपत्ति के लिए न्यूयॉर्क स्थित इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री (आईएलएलआर) को 6,000 रुपये का भुगतान किया था.

अगरतला: त्रिपुरा के एक व्यक्ति चांद पर तीन एकड़ जमीन खरीदने का दावा किया है. राज्य के पश्चिमी जिले के मोहनपुर उप मंडल के अंर्तगत तुलाबगन गांव के रहने वाले चंपक देबनाथ (Champak Debnath) ने दावा करते हुए कहा है कि उन्होंने चंद्रमा में 139 डॉलर में तीन एकड़ जमीन खरीदी है. जिसकी इंटरनेशनल लूनर सोसाइटी से भारतीय मुद्रा लगभग 10,432 रुपये है.

पेशे से मोटर मैकेनिक देबनाथ ने गुरुवार को बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए चांद पर जमीन खरीदने के बारे में पता चला था. उन्होंने कहा कि जब मैंने सुना कि राज्य के एक व्यक्ति ने चांद पर जमीन खरीदी है तो मैने भी जमीन खरीदने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि उत्सुकतावश मैने इसके बारे में अपने छोटे भाई जयंत देबनाथ को बताया. इस पर उन्होंने वेब में इसको लेकर खोज की. फिर मेरे भाई ने इंटरनेट पर सर्फिंग के बाद लगभग 139 अमेरिकी डॉलर से तीन एकड़ की जमीन खरीदी.

ये भी पढ़ें - चीन के चांग ई 5 मिशन से चंद्रमा की सतह पर पानी होने के सबूत मिले

देबनाथ ने कहा मुझे ईमेल के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी पहले ही मिल चुकी है. जबकि मूल प्रतियां डाक द्वारा भेज दी जाती हैं जिसके अगले सप्ताह तक मिल जाने की उम्मीद है. इससे पहले सुमन देबनाथ ने संपत्ति के लिए न्यूयॉर्क स्थित इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री (आईएलएलआर) को 6,000 रुपये का भुगतान किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.