अगरतला : ऋषिमुख विधानसभा क्षेत्र के विधायक और विपक्ष के उप नेता बादल चौधरी व उनके समर्थकों पर बुधवार को जौलीबाड़ी में उपद्रवियों ने हमला कर दिया. घटना के बाद सीपीआईएम नेता सुरक्षित शरण की तलाश में बेलोनिया स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. आधिकारिक शिकायत दर्ज करने के बाद चौधरी को इलाज के लिए बेलोनिया अस्पताल भेजा गया. हमले के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए चौधरी ने हृष्यामुख बीजेपी मंडल के अध्यक्ष आशेश बिआदी पर पूरी घटना की साजिश रचने का आरोप लगाया है. साथ ही हमले के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया.
इस घटना को बताते हुए उन्होंने कहा कि बेलोनिया पार्टी कार्यालय में एक शोक सभा के बाद नेताओं की एक टीम जोलीबाड़ी के सचिराम बारी स्थित शहीद धनंजय त्रिपुरा पार्क के लिए रवाना हुई. जहां वे एक सभा को संबोधित करने वाले थे. कार्यक्रम के अनुसार वे वहां पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की. वापस जाते समय वे कार से बाहर निकले और एक शेड में बैठ गए. हालात का फायदा उठाकर बदमाशों ने उन पर ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया. जल्द ही वे अपनी-अपनी गाड़ियों में सवार होकर वहां से निकल गए.
बादल के अनुसार उन्होंने दो समूहों में विभाजित उपद्रवियों की पहचान की है. एक समूह ऋषिमुख से वहां आया और दूसरा वहां मुहूर्तपुर से पहुंचा. बादल ने कहा कि उनका मुख्य मकसद योजनाबद्ध कार्यक्रमों में खलल डालना था. पूर्व मंत्री ने यह कहते हुए भी पुलिस को फटकार लगाई कि कार्यक्रमों के बारे में जानने के बावजूद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए.
यह भी पढ़ें-केंद्र ने दिया स्पष्टीकरण, मदरसों में गीता-रामायण का पठन अनिवार्य नहीं
उन्होंने कहा कि मैं सीधे एसपी कार्यालय आया हूं, ताकि उन्हें स्थिति से अवगत कराया जा सके. उन्होंने डीएम से यह भी पूछा कि क्या मुझे अपने निर्वाचन क्षेत्र में प्रवेश करने का अधिकार नहीं है.