हैदराबाद : आज पूरा देश 75वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है. देशवासियों में एक-दूजे को शुभकामनाएं देने का तांता हुआ है. इस शुभ अवसर पर पोरबंदर अपनी अलग पहचान रखता है. गौरतलब है कि यहां श्री राम स्विमिंग क्लब द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर समुद्र के बीच ध्वजारोहण किया गया. पोरबंदर में हर साल 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) और 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को अनोखे अंदाज में सलामी दी जाती है.
इस अनोख अंदाज में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के साथ-साथ बीच समुद्र राष्ट्रगान का भी गुणगान किया जाता है. इस नजारे को देखने के लिए आस-पास के इलाके के लोग समुद्र किनारे इकट्ठे होते हैं. पोरबंदर में श्री राम स्विमिंग क्लब के इस जज्बे के पीछे का उद्देश्य देशवासियों में राष्ट्र प्रेम का संदेश अधिक से अधिक फैलाना है.
21 साल से फहरा रहे तिरंगा
श्री राम स्विमिंग क्लब के अध्यक्ष दिनेश परमार ने बताया, पोरबंदर में श्री राम स्विमिंग क्लब द्वारा समुद्र के बीच अब तक 21 बार राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जा चुका है. उन्होंने बताया कि इस मौके पर तमाम सदस्यों में काफी उत्साह देखने को मिला और बड़ी संख्या में लोग ध्वजारोहण को देखने के लिए चौपाटी में जमा हुए थे और समुद्र के बीच में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. यहां, इन मौकों पर लोगों की भारी भीड़ ने भी तिरंगे को सलामी दी.
ये भी पढे़ं : 75वां स्वतंत्रता दिवस : लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी बोले- उठो तिरंगा लहरा दो, यही समय है