पुणे(महाराष्ट्र): जम्मू कश्मीर के गुरेज सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में सिपाही जोंधले रुशिकेश रामचंद्र शहीद हो गए थे. पुणे में रविवार रात शहीद जवान को लेफ्टिनेंट जनरल असित मिस्त्री और भारतीय सेना के अन्य अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी. बता दें, सेना के जवान आर जोंधले का पार्थिव शरीर रविवार रात पुणे लाया गया था.
पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि शहीद सिपाही जोंधले रुशिकेश रामचंद्र के पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से कोल्हापुर जिले स्थित उनके पैतृक स्थान ले जाया जाएगा और सोमवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा. अधिकारी ने बताया कि जोंधले (20) जिले के अजरा तहसील के बाहिरवाडी गांव के रहने वाले थे. जम्मू-कश्मीर के गुरेज और उरी सेक्टरों में नियंत्रण रेखा से लगे क्षेत्रों में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की ओर से गई गोलीबारी में शहीद होने वाले सेना के चार जवानों में जोंधले भी शामिल थे.
पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : राजौरी-पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी, सेना का मुंहतोड़ जवाब
पाकिस्तान द्वारा कई स्थानों पर संघर्षविराम का उल्लंघन करके की गई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल के एक उप निरीक्षक भी शहीद हुए थे जबकि छह अन्य नागरिकों की भी मौत हुई थी.