पटना: जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में रविवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए भारतीय सेना के कैप्टन आशुतोष कुमार को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
आशुतोष दो साल पहले सेना में कैप्टन बने थे और 9 महीने से जम्मू-कश्मीर में तैनात थे. घटना में कैप्टन आशुतोष समेत चार जवान शहीद हुए थे, जिसमें बीएसएफ का जवान भी शामिल था.
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर के माछिल इलाके में आतंकियों के घुसपैठ को नाकाम करने के दौरान सेना के एक कैप्टन समेत चार जवान शहीद हो गए. हालांकि, इस दौरान सेना ने तीन आतंकियों को भी मार गिराया और उनके पास से एके-47 भी जब्त की गई.
पढ़ें - जम्मू-कश्मीर : शोपियां मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर
शहीद कैप्टन आशुतोष कुमार घैलाढ़ प्रखंड के भतरंधा परमानंदपुर पंचायत के जागीर टोला वार्ड-17 के रहने वाले थे.