गुवहाटी : असम के धुबरी के पास रूपसी हवाई अड्डे पर फ्लाईबीग एयरलाइंस ने गुवाहाटी-रूपसी मार्ग पर ट्रायल फ्लाइट का संचालन किया. इस उड़ान के संचालन से गुवहाटी से कोलकाता जाना आसान हो जाएगा.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) अधिकारियों ने बताया कि ट्रायल रन राज्य सरकार और संबंधित एजेंसियों से विस्तारित समर्थन के साथ समय पर और सुरक्षित रूप से पूरा हुआ.
गुवाहाटी-रूपसी-कोलकाता मार्ग के बीच उड़ानों का संचालन 8 मई से शुरू किया जाएगा. यह हवाई अड्डा आरसीएस-यूडीएन योजना के तहत बनाया गया है.
उड़ान मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को संचालित की जाएंगी.
बता दें कि रूपसी हवाई क्षेत्र का निर्माण द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान मित्र देशों की सेनाओं को हथियार, जनशक्ति और गोला-बारूद की आपूर्ति के लिए किया गया था. यह द्वितीय विश्व युद्ध के चीन बर्मा इंडिया थियेटर में यूनाइटेड स्टेट्स आर्मी एयर फोर्स की दसवीं वायु सेना द्वारा उपयोग किया गया था.
क्षेत्रीय एयरलाइन वायुदूत ने 1980 के दशक में हवाई अड्डे पर सेवाओं का संचालन किया था, लेकिन 1984 में संचालन बंद कर दिया गया.
पढ़ें :- एलायंस एयर ने हैदराबाद-हुबली मार्ग पर शुरू की विमान सेवा
केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने फरवरी 2019 में इस परियोजना की आधारशिला रखी और हवाई अड्डे को ATR-72 प्रकार के विमानों के संचालन के लिए लगभग 70 करोड़ रुपये खर्च कर तैयार किया गया. इसमें 3,500 वर्ग मीटर का टर्मिनल भवन भी शामिल है.
इस नए हवाई अड्डे को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) और इंडियन एयर फोर्स (आईएएफ) ने संयुक्त रूप से नागरिक और सैन्य संचालन के लिए विकसित किया है. सरकार रूपसी में लड़ाकू विमानों के संचालन के लिए रनवे को 10,000 फीट तक और बढ़ाने के बारे में विचार कर रही है.