पुरी: ओडिशा के पुरी जिले में एक किन्नर ने श्री जगन्नाथ मंदिर के गुंबद से कूदकर खुदकुशी कर ली. घटना रविवार को घटी. लोगों ने बताया कि इतनी अधिक ऊंचाई से गिरने के कारण किन्नर को गंभीर चोटें आईं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे पुरी के जिला अस्पताल ले गई जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि किन्नर, मंदिर की चाहरदीवारी पर चल मंदिर के गुंबद तक पहुंचा था जहां से कूदकर उसने जान दे दी. किन्नर की पहचान निमापड़ा के रहने वाले बलराम रावत के रूप में हुई है. हालांकि उसके इस कदम उठाने के पीछे का कारण अभी पता नहीं चला है.