ETV Bharat / bharat

यूपीआई से ताबड़तोड़ हो रहा कैशलेस लेनदेन, सितंबर में आंकड़ा पहुंचा 11 लाख करोड़ - Cashless transaction through UPI

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (Unified Payments Interface) यानी यूपीआई (UPI) के माध्यम से कैशलेस लेनदेन लगातार बढ़ता जा रहा है. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने बताया है कि सितंबर माह में इसके जरिए 768 करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया.

यूपीआई
यूपीआई
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 6:00 PM IST

नई दिल्ली: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) (Unified Payments Interface) के जरिये सितंबर में 11 लाख करोड़ रुपये मूल्य के भुगतान किए गए. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) (National Payments Corporation of India) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर में इस प्लेटफॉर्म के जरिये कुल 768 करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया, जिनका सम्मिलित मूल्य 11 लाख करोड़ रुपये रहा. यह अगस्त की तुलना में वृद्धि को दर्शाता है. अगस्त में यूपीआई के माध्यम से कुल 657.9 करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया, जिनका मूल्य 10.72 लाख करोड़ रुपये से अधिक था.

यूपीआई (UPI) के माध्यम से किए जाने वाले भुगतान का मूल्य मई, 2022 में पहली बार 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा था. सितंबर, 2022 में यह लेनदेन पहली बार 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा. एक-से-दूसरे बैंक में लेनदेन के लिए त्वरित भुगतान प्रणाली के तौर पर यूपीआई की शुरुआत 2010 में की गई थी. स्मार्टफोन के जरिये यूपीआई से पैसे का लेनदेन बहुत आसानी से किया जा सकता है. इसके अलावा यूपीआई लेनदेन पर अभी तक किसी तरह का शुल्क भी नहीं लगाया गया है.

पढ़ें: होम लोन या कार लोन या एजुकेशन लोन, कैसें करें प्राप्त, जानें

एनपीसीआई (NPCI) के आंकड़े बताते हैं कि माह-दर-माह इस सुविधाजनक लेनदेन प्रणाली का इस्तेमाल बढ़ रहा है. जून, 2022 में 10,14,384 करोड़ रुपये मूल्य के लेनदेन यूपीआई के जरिये किए गए थे और यह आंकड़ा जुलाई में बढ़कर 10,62,747 करोड़ रुपये हो गया. अगस्त में यह आंकड़ा 10.72 लाख करोड़ रुपये रहा था. स्पाइस मनी (Spice Money) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि अक्टूबर और नवंबर के महीनों में त्योहारी गतिविधियां तेज रहने से यूपीआई लेनदेन की संख्या एवं मूल्य दोनों में बढ़ोतरी होने की संभावना है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) (Unified Payments Interface) के जरिये सितंबर में 11 लाख करोड़ रुपये मूल्य के भुगतान किए गए. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) (National Payments Corporation of India) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर में इस प्लेटफॉर्म के जरिये कुल 768 करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया, जिनका सम्मिलित मूल्य 11 लाख करोड़ रुपये रहा. यह अगस्त की तुलना में वृद्धि को दर्शाता है. अगस्त में यूपीआई के माध्यम से कुल 657.9 करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया, जिनका मूल्य 10.72 लाख करोड़ रुपये से अधिक था.

यूपीआई (UPI) के माध्यम से किए जाने वाले भुगतान का मूल्य मई, 2022 में पहली बार 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा था. सितंबर, 2022 में यह लेनदेन पहली बार 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा. एक-से-दूसरे बैंक में लेनदेन के लिए त्वरित भुगतान प्रणाली के तौर पर यूपीआई की शुरुआत 2010 में की गई थी. स्मार्टफोन के जरिये यूपीआई से पैसे का लेनदेन बहुत आसानी से किया जा सकता है. इसके अलावा यूपीआई लेनदेन पर अभी तक किसी तरह का शुल्क भी नहीं लगाया गया है.

पढ़ें: होम लोन या कार लोन या एजुकेशन लोन, कैसें करें प्राप्त, जानें

एनपीसीआई (NPCI) के आंकड़े बताते हैं कि माह-दर-माह इस सुविधाजनक लेनदेन प्रणाली का इस्तेमाल बढ़ रहा है. जून, 2022 में 10,14,384 करोड़ रुपये मूल्य के लेनदेन यूपीआई के जरिये किए गए थे और यह आंकड़ा जुलाई में बढ़कर 10,62,747 करोड़ रुपये हो गया. अगस्त में यह आंकड़ा 10.72 लाख करोड़ रुपये रहा था. स्पाइस मनी (Spice Money) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि अक्टूबर और नवंबर के महीनों में त्योहारी गतिविधियां तेज रहने से यूपीआई लेनदेन की संख्या एवं मूल्य दोनों में बढ़ोतरी होने की संभावना है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.