बडगाम: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में शुक्रवार सुबह अवंतीपोरा के पास एक यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई. हालांकि, बताया जा रहा है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. हादसे की सूचना के बाद रेलवे की एक टीम मौके पर पहुंच गई. ट्रैक को खाली कराने का काम शुरू कर दिया गया. वहीं, ट्रेन के डिरेल होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार बनहल से बारामूला जाने वाली एक ट्रेन आज सुबह मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के मझमा रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन बनहल रेलवे स्टेशन से आज सुबह बारामूला जाने के बाद बडगाम जिले के मझमा गांव में रेलवे स्टेशन पहुंचने से कुछ कदम पहले पटरी से उतर गई.
उन्होंने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं जबकि रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. मझमा रेलवे स्टेशन पर रुकने से पहले पटरी बदलते समय यह घटना हुई. नवीनतम अपडेट यह है कि इस दुर्घटना के मद्देनजर ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है.
बता दें कि इसी महीने की शुरूआत में राजस्थान के पाली में बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे पलट गए, जबकि 8 डिब्बे पटरी से उतर गए. कुल 11 डिब्बे पटरी से उतरे. ट्रेन में एक महिला के घायल होने की सूचना थी. जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमदरा सेक्शन के बीच ट्रेन पटरी से उतरी. उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि इस हादसे में किसी जनहानि की सूचना नहीं है.
ये भी पढ़ें- Kashmiri pandit employees protest: कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने किया विरोध- प्रदर्शन
पिछले साल दिवाली से पहले उत्तर प्रदेश में बड़ा रेल हादसा हुआ. यहां एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. गनीमत रही कि यह सवारी गाड़ी नहीं थी अन्यथा जानमाल का नुकसान हो सकता था. हादसे में मालगाड़ी के 29 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे के कारण 20 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई.