ETV Bharat / bharat

बस्ती में रेलवे ट्रैक पार कर रहे बच्चे समेत तीन लोगों की ट्रेन से कटकर मौत, महिला गंभीर - एएसपी दीपेंद्र चौधरी

उत्तर प्रदेश के बस्ती में रेलवे ट्रैक पर एक साथ 3 लोगों का शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस के अनुसार रेलवे ट्रैक पार करते समय सभी ट्रेन की चपेट में आग गए और तीनों की मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 27, 2023, 9:43 AM IST

Updated : Nov 27, 2023, 10:38 AM IST

एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने दी यह जानकारी.

बस्तीः उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद से एक हैरान वाली खबर सामने आई है. यहां टिनिच गौर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर 3 लोगों का एक साथ शव मिलने पर हड़कंप मच गया. वहीं, एक महिला घायल अवस्था में पड़ी हुई थी. एक साथ 3 लोगों के शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

पूरा मामला गौर थाना क्षेत्र के टीनिच रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक का है. यहां कैथोलिया गांव के सामने 584/14 संख्या पोल के पास ट्रैक पार करते समय 4 लोग ट्रेन की चपेट में आ गए. सभी यहां एक ईंट भट्ठे पर कार्य करते थे. देर रात 5 साल के मासूम बच्चे समेत 3 लोगों का शव देख मालगाड़ी के चालक ने स्थानीय रेलवे स्टेशन को जानकारी दी. तीन लोगों के शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. शव के पास से झोले में कपड़े और अन्य सामान पड़े हुए थे. इसके आधार पर मृतकों की पहचान हुई. तीनों की पहचान रांची के पलिया गांव निवासी मुन्नी लाल (45), सुनील (30) और पिंटू (5) के रूप में हुई है.

इस पूरे मामले में एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि रात में आरपीएफ इंस्पेक्टर ने सूचना दी कि टिनिच गौर स्टेशन के पास 3 लोगों के शव पड़े हुए है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एएसपी ने बताया कि तीनों लोगों की मौत ट्रेन हादसे में हुई है. इस हादसे में एक प्रत्यक्षदर्शी महिला बच गई है. महिला बोलने की स्थिति में नहीं है. उसे इलाज के लिए बस्ती जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी टनल हादसा: 41 मजदूरों को खुली हवा में सांस लेने का इंतजार, जानिये कहां तक पहुंचा रेस्क्यू ऑपरेशन

यह भी पढ़ें- Dev Diwali 2023: काशी की धरती पर आज उतरेगा देवलोक, जगमग होंगे 12 लाख दीप, 70 देशों के राजदूत संग सीएम योगी बनेंगे गवाह

एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने दी यह जानकारी.

बस्तीः उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद से एक हैरान वाली खबर सामने आई है. यहां टिनिच गौर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर 3 लोगों का एक साथ शव मिलने पर हड़कंप मच गया. वहीं, एक महिला घायल अवस्था में पड़ी हुई थी. एक साथ 3 लोगों के शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

पूरा मामला गौर थाना क्षेत्र के टीनिच रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक का है. यहां कैथोलिया गांव के सामने 584/14 संख्या पोल के पास ट्रैक पार करते समय 4 लोग ट्रेन की चपेट में आ गए. सभी यहां एक ईंट भट्ठे पर कार्य करते थे. देर रात 5 साल के मासूम बच्चे समेत 3 लोगों का शव देख मालगाड़ी के चालक ने स्थानीय रेलवे स्टेशन को जानकारी दी. तीन लोगों के शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. शव के पास से झोले में कपड़े और अन्य सामान पड़े हुए थे. इसके आधार पर मृतकों की पहचान हुई. तीनों की पहचान रांची के पलिया गांव निवासी मुन्नी लाल (45), सुनील (30) और पिंटू (5) के रूप में हुई है.

इस पूरे मामले में एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि रात में आरपीएफ इंस्पेक्टर ने सूचना दी कि टिनिच गौर स्टेशन के पास 3 लोगों के शव पड़े हुए है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एएसपी ने बताया कि तीनों लोगों की मौत ट्रेन हादसे में हुई है. इस हादसे में एक प्रत्यक्षदर्शी महिला बच गई है. महिला बोलने की स्थिति में नहीं है. उसे इलाज के लिए बस्ती जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी टनल हादसा: 41 मजदूरों को खुली हवा में सांस लेने का इंतजार, जानिये कहां तक पहुंचा रेस्क्यू ऑपरेशन

यह भी पढ़ें- Dev Diwali 2023: काशी की धरती पर आज उतरेगा देवलोक, जगमग होंगे 12 लाख दीप, 70 देशों के राजदूत संग सीएम योगी बनेंगे गवाह

Last Updated : Nov 27, 2023, 10:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.