ETV Bharat / bharat

चित्रकूट में दर्दनाक हादसा : जनरथ बस और बोलेरो में आमने-सामने टक्कर, सात की मौत, मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल - चित्रकूट हादसा नेशनल हाईवे

चित्रकूट में मंगलवार को दर्दनाक हादसे में सात लोगों की मौत (seven people died in the accident) हो गई. रोडवेज की जनरथ बस और बोलेरो में आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

चित्रकूट
चित्रकूट
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 21, 2023, 3:44 PM IST

Updated : Nov 22, 2023, 3:21 PM IST

चित्रकूट : जिले में मंगलवार को तेज रफ्तार जनरथ बस और बोलेरो की जोरदार भिड़ंत हो गई. भीषण सड़क हादसे में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए. इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां से इन्हें हालत गंभीर होने पर प्रयागराज रेफर किया गया. बाद में दो और घायलों की मौत हो गई. इस तरह हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या सात हो गई है. बोलेरो सवार सभी लोग मध्य प्रदेश के पन्ना के रहने वाले हैं और प्रयागराज से अस्थि विसर्जन कर लौट रहे थे.

नेशनल हाईवे पर रैपुरा इलाके में हुआ हादसा

हादसा नेशनल हाईवे पर रैपुरा थाना क्षेत्र के बगरेही गांव के पास हुआ है. चित्रकूट से प्रयागराज की तरफ जा रही रोडवेज की जनरथ बस की बोलेरो से आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में बोलेरो सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इसमें छह बोलेरो सवार घायल हो गए. इनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उनकी हालत गंभीर होने पर प्रयागराज इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. बाद में दो और घायलों की मौत हो गई.

आमने-सामने की भिड़ंत में बस के नीचे घुस गई बोलेरो

टक्कर कितनी भीषण थी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बोलेरो बस से नीचे घुस गई. वहीं बस सवार दो यात्रियों को भी मामूली चोटें आई हैं, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद दूसरी बस से गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने तुरंत रेस्क्यू चलाकर सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा और बस के नीचे घुसी बोलेरो को अलग कराया.

मरने वालों में दो पुरुष, एक महिला और दो बच्चे

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया है कि चित्रकूट में जनरथ बस और बोलेरो की भिड़ंत होने पर पांच लोगों की मौत की खबर आई है. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. हादसे में मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं. दो बस यात्रियों को भी मामूली चोट आई थी, जिनको उपचार के बाद दूसरी बस से उनके गंतव्य स्थान के लिए भेज दिया गया है.

गलत दिशा में जाकर बस ने मारी टक्कर

हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए एक राहगीर अजय ने बताया कि वह अपनी बाइक से जा रहा था. तभी जनरथ बस ने गलत दिशा में जाकर दाहिनी तरफ सामने से आ रही एक बोलेरो को टक्कर मार दी. जिससे यह हादसा हो गया है. बस किस वजह से गलत दिशा में चली गई यह जांच का विषय है . घटनास्थल पर चीख पुकार मची रही.

यह भी पढ़ें : बिहार में बड़ा सड़क हादसा, मधेपुरा DM की बेकाबू गाड़ी ने कई लोगों को रौंदा, 3 की मौत

यह भी पढ़ें : अयोध्या की चीनी मिल में बड़ा हादसा, टर्बाइन फटने से इंजीनियर की दर्दनाक मौत

चित्रकूट : जिले में मंगलवार को तेज रफ्तार जनरथ बस और बोलेरो की जोरदार भिड़ंत हो गई. भीषण सड़क हादसे में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए. इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां से इन्हें हालत गंभीर होने पर प्रयागराज रेफर किया गया. बाद में दो और घायलों की मौत हो गई. इस तरह हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या सात हो गई है. बोलेरो सवार सभी लोग मध्य प्रदेश के पन्ना के रहने वाले हैं और प्रयागराज से अस्थि विसर्जन कर लौट रहे थे.

नेशनल हाईवे पर रैपुरा इलाके में हुआ हादसा

हादसा नेशनल हाईवे पर रैपुरा थाना क्षेत्र के बगरेही गांव के पास हुआ है. चित्रकूट से प्रयागराज की तरफ जा रही रोडवेज की जनरथ बस की बोलेरो से आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में बोलेरो सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इसमें छह बोलेरो सवार घायल हो गए. इनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उनकी हालत गंभीर होने पर प्रयागराज इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. बाद में दो और घायलों की मौत हो गई.

आमने-सामने की भिड़ंत में बस के नीचे घुस गई बोलेरो

टक्कर कितनी भीषण थी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बोलेरो बस से नीचे घुस गई. वहीं बस सवार दो यात्रियों को भी मामूली चोटें आई हैं, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद दूसरी बस से गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने तुरंत रेस्क्यू चलाकर सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा और बस के नीचे घुसी बोलेरो को अलग कराया.

मरने वालों में दो पुरुष, एक महिला और दो बच्चे

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया है कि चित्रकूट में जनरथ बस और बोलेरो की भिड़ंत होने पर पांच लोगों की मौत की खबर आई है. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. हादसे में मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं. दो बस यात्रियों को भी मामूली चोट आई थी, जिनको उपचार के बाद दूसरी बस से उनके गंतव्य स्थान के लिए भेज दिया गया है.

गलत दिशा में जाकर बस ने मारी टक्कर

हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए एक राहगीर अजय ने बताया कि वह अपनी बाइक से जा रहा था. तभी जनरथ बस ने गलत दिशा में जाकर दाहिनी तरफ सामने से आ रही एक बोलेरो को टक्कर मार दी. जिससे यह हादसा हो गया है. बस किस वजह से गलत दिशा में चली गई यह जांच का विषय है . घटनास्थल पर चीख पुकार मची रही.

यह भी पढ़ें : बिहार में बड़ा सड़क हादसा, मधेपुरा DM की बेकाबू गाड़ी ने कई लोगों को रौंदा, 3 की मौत

यह भी पढ़ें : अयोध्या की चीनी मिल में बड़ा हादसा, टर्बाइन फटने से इंजीनियर की दर्दनाक मौत

Last Updated : Nov 22, 2023, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.