नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में एक ऑन ड्यूटी ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कार के बोनट पर घसीटने की खबर सामने आई है. ट्रैफिक कर्मी ने शख्स को नियम तोड़ने से रोकने की कोशिश की थी, जिसके बाद वह उन्हें घसीटते हुए आगे ले गया.
भागने की कोशिश में आरोपी ने एक स्कूटी को भी टक्कर मार दी. फिलहाल आरोपी ड्राइवर पुलिस की गिरफ्त में है.
घटना सक्करदरा इलाके की है, जहां ट्रैफिक पुलिस के एक कर्मी ने नियमों का उल्लंघन करने पर एक कार को रोकने की कोशिश की थी.
जब ड्राइवर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बोनट पर खींचकर ले जाने की कोशिश कर रहा था, तो भागने के चक्कर में उसने दुपहिया वाहन पर जा रहे दंपती को भी टक्कर मार दी.
पढ़ें : यूपी : कार चालक ने पुलिसकर्मी को मारी टक्कर, बोनट पर टांगकर फेंका दूर
पुलिस ने कहा कि ट्रैफिक कांस्टेबल स्क्वायर पर ड्यूटी पर था और ट्रैफिक प्रबंधन का काम कर रहा था. शाम पांच बजे के आस-पास उन्होंने एक कार की तेज और जानलेवा रफ्तार देखी, तो उन्होंने उसे रुकने का इशारा किया.
हालांकि, रुकने की बजाय ड्राइवर ने बचने के चक्कर में रफ्तार को और बढ़ा दी.
पुलिस ने कहा कि कांस्टेबल ने सड़क के बीच में खड़े होकर तेज रफ्तार कार को रोकने की कोशिश की. हालांकि, जब कार तेजी से आगे बढ़ने लगी, तो पुलिसकर्मी कार के बोनट पर चढ़ गया, जिसके बाद ड्राइवर ने उन्हें ही घसीट दिया.