ETV Bharat / bharat

दिल्ली में यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल, 589 लोग हिरासत में - Narendra Modi

राजधानी दिल्ली में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया. हालांकि प्रदर्शन की वजह से लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्याओं से भी जूझना पड़ रहा है. भारतीय युवा कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह और राम्या हरिदास समेत 589 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया.

दिल्ली में यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
दिल्ली में यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 4:11 PM IST

Updated : Aug 5, 2021, 8:53 PM IST

नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी और पेगासस समेत कई मुद्दों को लेकर संसद घेराव का एलान करने वाले यूथ कांग्रेस (Indian Youth Congress) के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया, जिसे लेकर यूथ कांग्रेस ने ट्वीट किया है कि हम इन पानी की बौछारों से नहीं डरने वाले.वहीं, नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि संसद घेराव कार्यक्रम की अनुमति न होने के बावजूद भी इंडियन यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था, जिसके बाद सुरक्षा दृष्टि से 6 बड़े नेताओं सहित कुल 589 लोगों को डिटेन किया गया है.

पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्तियों में कांग्रेस के चार विधायक- राजस्थान के गणेश घोगरा, केरल के शफी परम्बिल, मध्य प्रदेश के विपिन वानखेड़े और भिलाई, छत्तीसगढ़ के देवेंद्र यादव शामिल हैं.

नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजक इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी को इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता रायसिना रोड के पास जमा हुए थे, जिसके बाद पुलिस द्वारा कुल 589 लोगों को डीटेन किया गया है, जिसमें 28 महिलाएं भी शामिल हैं.

राहुल गांधी का संबोधन

डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, लोकसभा सांसद रम्या हरिदास, विधायक गणेश डोगरा, सफी प्रम्बल, विपिन वानखेड़े और देवेंद्र यादव को डिटेन किया गया है. दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टि के कारण कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति नहीं दी गई थी. इसके बावजूद हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता बीच सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

दिल्ली में यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्श

यूथ कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है कि न लाठियों से, न गोला/बारूद से, न पानी की बौछार से! हम डरने वालों में से नहीं. देश को गिद्ध की तरह नोच खाने वालों को सत्ता से हटाएंगे, हमने ये कसम खाई है. गिरफ्तारी से संघी भाजपाई डरते हैं, हमारा इतिहास पुराना है हम वतन की खातिर हंसते-हंसते फांसी पर भी चढ़ते हैं.

दिल्ली में यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

वहीं दूसरे ट्वीट में यूथ कांग्रेस ने लिखा है कि आज जब युवा कांग्रेस के साथी महंगाई, बेरोजगारी, काले कृषि कानून एवं जासूसी कांड के खिलाफ संसद घेराव कर हुक्मरानों तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे, तो उन्हें बर्बरता पूर्ण ढंग से गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन ये गिरफ्तारियां हमारे हौसले को नहीं तोड़ सकती.

जानकारी देतीं ईटीवी भारत संवाददाता

इसके अलावा अशोक रोड से जाम की तस्वीरें भी सामने आई है. दरअसल कई मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन की वजह से लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का करना पड़ रहा है.

इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (congress Leader Rahul Gandhi) ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर एक उपकरण के रूप में पेगासस स्पाइवेयर (Pegasus spyware) का उपयोग करके इस देश के युवाओं की आवाज को दबाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने युवाओं के फोन में पेगासस डाल दिया है.

गांधी यहां दिल्ली में भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित 'संसद घेराव' विरोध को संबोधित कर रहे थे, उन्होंने कहा, 'भाइयों और बहनों, कृपया याद रखें, आपका फोन आपकी आवाज है. आप अपने फोन के माध्यम से जो चाहें व्यक्त कर सकते हैं.'

आपको समझना होगा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आपके फोन के अंदर पेगासस डाल दिया है. मेरे फोन में ही नहीं. पेगासस का आइडिया मोदी ने इस देश के युवाओं के फोन में डाला है. अगर आप सच बोलेंगे तो पेगासस (Pegasus) आपके फोन के अंदर मौजूद रहेगा.

बढ़ती बेरोजगारी पर सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा, 'मोदी सरकार को छोटे उद्योगपतियों, युवाओं और आम लोगों की चिंता नहीं है. उनकी साझेदारी सिर्फ 2-3 उद्योगपतियों के साथ है. उनका लक्ष्य भारत के युवाओं की आवाज को दबाना है. मालूम है कि जिस दिन भारत का युवा सच बोलना शुरू करेगा, उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बेनकाब हो जाएगी.'

उन्होंने आगे कहा, 'नरेंद्र मोदी सरकार ने असंगठित क्षेत्र को तबाह कर दिया है. जब तक मोदी सरकार सत्ता में है, इस देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा. उद्योगपतियों के साथ मोदी की साझेदारी हमारे युवाओं के भविष्य पर हमला कर रही है.

पढ़ें - पंजाब: 'कैप्टन' के प्रमुख सलाहकार प्रशांत किशोर का इस्तीफा, बोले- चाहता हूं ब्रेक

इस अवसर पर बोलते हुए आईवाईसी के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा, 'संसद के मानसून सत्र के कम से कम 89 घंटे बर्बाद हो गए हैं. आम जनता को यह सब नुकसान उठाना पड़ रहा है. विपक्ष जनता की चिंताओं से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करना चाहता है, लेकिन सरकार है जवाबदेही से बचने के लिए अपने एजेंडे का पालन करके संसद की कार्यवाही में बाधा डालना.

दिल्ली पुलिस ने भी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया क्योंकि युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संसद पहुंचने के लिए बैरिकेड्स को पार करने की कोशिश की। इनमें से कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया.

बता दें कि इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए देश भर से सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता संसद के पास पहुंचे थे. इस विरोध प्रदर्शन में राहुल गांधी के अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, शक्तिसिंह गोहिल और दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी हिस्सा लिया.

नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी और पेगासस समेत कई मुद्दों को लेकर संसद घेराव का एलान करने वाले यूथ कांग्रेस (Indian Youth Congress) के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया, जिसे लेकर यूथ कांग्रेस ने ट्वीट किया है कि हम इन पानी की बौछारों से नहीं डरने वाले.वहीं, नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि संसद घेराव कार्यक्रम की अनुमति न होने के बावजूद भी इंडियन यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था, जिसके बाद सुरक्षा दृष्टि से 6 बड़े नेताओं सहित कुल 589 लोगों को डिटेन किया गया है.

पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्तियों में कांग्रेस के चार विधायक- राजस्थान के गणेश घोगरा, केरल के शफी परम्बिल, मध्य प्रदेश के विपिन वानखेड़े और भिलाई, छत्तीसगढ़ के देवेंद्र यादव शामिल हैं.

नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजक इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी को इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता रायसिना रोड के पास जमा हुए थे, जिसके बाद पुलिस द्वारा कुल 589 लोगों को डीटेन किया गया है, जिसमें 28 महिलाएं भी शामिल हैं.

राहुल गांधी का संबोधन

डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, लोकसभा सांसद रम्या हरिदास, विधायक गणेश डोगरा, सफी प्रम्बल, विपिन वानखेड़े और देवेंद्र यादव को डिटेन किया गया है. दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टि के कारण कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति नहीं दी गई थी. इसके बावजूद हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता बीच सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

दिल्ली में यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्श

यूथ कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है कि न लाठियों से, न गोला/बारूद से, न पानी की बौछार से! हम डरने वालों में से नहीं. देश को गिद्ध की तरह नोच खाने वालों को सत्ता से हटाएंगे, हमने ये कसम खाई है. गिरफ्तारी से संघी भाजपाई डरते हैं, हमारा इतिहास पुराना है हम वतन की खातिर हंसते-हंसते फांसी पर भी चढ़ते हैं.

दिल्ली में यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

वहीं दूसरे ट्वीट में यूथ कांग्रेस ने लिखा है कि आज जब युवा कांग्रेस के साथी महंगाई, बेरोजगारी, काले कृषि कानून एवं जासूसी कांड के खिलाफ संसद घेराव कर हुक्मरानों तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे, तो उन्हें बर्बरता पूर्ण ढंग से गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन ये गिरफ्तारियां हमारे हौसले को नहीं तोड़ सकती.

जानकारी देतीं ईटीवी भारत संवाददाता

इसके अलावा अशोक रोड से जाम की तस्वीरें भी सामने आई है. दरअसल कई मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन की वजह से लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का करना पड़ रहा है.

इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (congress Leader Rahul Gandhi) ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर एक उपकरण के रूप में पेगासस स्पाइवेयर (Pegasus spyware) का उपयोग करके इस देश के युवाओं की आवाज को दबाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने युवाओं के फोन में पेगासस डाल दिया है.

गांधी यहां दिल्ली में भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित 'संसद घेराव' विरोध को संबोधित कर रहे थे, उन्होंने कहा, 'भाइयों और बहनों, कृपया याद रखें, आपका फोन आपकी आवाज है. आप अपने फोन के माध्यम से जो चाहें व्यक्त कर सकते हैं.'

आपको समझना होगा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आपके फोन के अंदर पेगासस डाल दिया है. मेरे फोन में ही नहीं. पेगासस का आइडिया मोदी ने इस देश के युवाओं के फोन में डाला है. अगर आप सच बोलेंगे तो पेगासस (Pegasus) आपके फोन के अंदर मौजूद रहेगा.

बढ़ती बेरोजगारी पर सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा, 'मोदी सरकार को छोटे उद्योगपतियों, युवाओं और आम लोगों की चिंता नहीं है. उनकी साझेदारी सिर्फ 2-3 उद्योगपतियों के साथ है. उनका लक्ष्य भारत के युवाओं की आवाज को दबाना है. मालूम है कि जिस दिन भारत का युवा सच बोलना शुरू करेगा, उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बेनकाब हो जाएगी.'

उन्होंने आगे कहा, 'नरेंद्र मोदी सरकार ने असंगठित क्षेत्र को तबाह कर दिया है. जब तक मोदी सरकार सत्ता में है, इस देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा. उद्योगपतियों के साथ मोदी की साझेदारी हमारे युवाओं के भविष्य पर हमला कर रही है.

पढ़ें - पंजाब: 'कैप्टन' के प्रमुख सलाहकार प्रशांत किशोर का इस्तीफा, बोले- चाहता हूं ब्रेक

इस अवसर पर बोलते हुए आईवाईसी के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा, 'संसद के मानसून सत्र के कम से कम 89 घंटे बर्बाद हो गए हैं. आम जनता को यह सब नुकसान उठाना पड़ रहा है. विपक्ष जनता की चिंताओं से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करना चाहता है, लेकिन सरकार है जवाबदेही से बचने के लिए अपने एजेंडे का पालन करके संसद की कार्यवाही में बाधा डालना.

दिल्ली पुलिस ने भी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया क्योंकि युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संसद पहुंचने के लिए बैरिकेड्स को पार करने की कोशिश की। इनमें से कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया.

बता दें कि इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए देश भर से सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता संसद के पास पहुंचे थे. इस विरोध प्रदर्शन में राहुल गांधी के अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, शक्तिसिंह गोहिल और दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी हिस्सा लिया.

Last Updated : Aug 5, 2021, 8:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.