नई दिल्ली : देश के ज्यादातर राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 पार कर गई है. इनमें राजधानी दिल्ली भी शामिल है. लगातार हो रही कीमतों में बढ़ोतरी से आम लोगों की जेब पर तो असर पड़ ही रहा है, व्यापार भी इससे खासा प्रभावित हो रहा है. इसके विरोध में व्यापारी अब सड़क पर उतर चुके हैं. दिल्ली के कनॉट प्लेस में चेम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के बैनर तले व्यापारियों ने आज विरोध प्रदर्शन किया. वहीं ईंधन की कीमतों को लेकर युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है.
व्यापारियों का गुस्सा सीधे तौर पर केंद्र सरकार के खिलाफ है. ईटीवी भारत से बातचीत में चेम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के कन्वीनर बृजेश गोयल ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से न सिर्फ आम लोगों का बजट बिगड़ गया है, बल्कि मालभाड़े में बढ़ोतरी हो रही है और इससे महंगाई भी बढ़ती जा रही है. कोरोना के कारण पहले से ही परेशान व्यापारियों पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है.
वसूल रहे 56 रुपया प्रति लीटर टैक्स
बृजेश गोयल का कहना था कि बीते 16 साल में कच्चे तेल की कीमत अभी सबसे कम है. पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग करते हुए बृजेश गोयल ने कहा कि अगर इसपर 28 फीसदी जीएसटी लगा दें, तो भी कीमत काफी कम हो जाएगी. उन्होंने बताया कि डीलर कमीशन मिलाकर अभी पेट्रोल की वास्तविक कीमत 44 रुपए प्रति लीटर है, जबकि 56 रुपया प्रति लीटर टैक्स लगता है.
युवा कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
एलपीजी सिलेंडर के साथ यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी (Srinivas BV) और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रायसीना रोड से कनॉट प्लेस तक विरोध प्रदर्शन किया. वहीं मीडिया से बात करते हुए श्रीनिवास ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले सात साल में पेट्रोल-डीजल के दामों में 22 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है, लेकिन आम आदमी के हाथ में लाचारी के अलावा और कुछ नहीं आया है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल, डीजल और एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि ने एक बात स्पष्ट कर दी, मोदी है तो महंगाई है.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की लूट नीति ने इस देश के लोगों को महंगाई तोहफे के तौर पर दी है. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ाकर जनता को लूट रही है. प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस ने मांग की कि केंद्र या तो इस महंगाई को कम करे या कुर्सी छोड़ दे.
वहीं डीलर कमीशन मिलाकर डीजल की वास्तविक कीमत 45 रुपए प्रति लीटर है और इस पर 44.65 रुपया टैक्स लगता है. इनकी कीमतें कम करने का फार्मूला सुझाते हुए बृजेश गोयल ने कहा कि पेट्रोल पर अगर 18 रुपए सेंट्रल जीएसटी और 18 रुपए स्टेट जीएसटी लगा दें, तो अभी पेट्रोल की कीमत 80 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी, वहीं डीजल पर 15-15 रुपए सेंट्रल और स्टेटस जीएसटी लगाने पर कीमत 74 रुपए हो जाएगी.
अन्य व्यापारियों ने भी कहा कि लगातार बढ़ती तेल की कीमतों से व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. जिस पेट्रोल पम्प पर व्यापारी प्रदर्शन कर रहे थे, वहां पेट्रोल लेने आए कुछ लोगों से भी ईटीवी भारत ने बातचीत की. पेट्रोल ले रहे, एक डिलीवरी ब्वॉय ने कहा कि हर दिन की 800 रुपए की कमाई में से 400 पेट्रोल में चला जाता है. अन्य लोगों में भी बढ़ी कीमत को लेकर गुस्सा दिखा.
ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र : ईंधन और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन