ETV Bharat / bharat

Rajasthan: चित्तौड़गढ़ में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट कर खाई में गिरी, तीन की मौत, कई घायल - Road accident in Chittorgarh

चित्तौड़गढ़ जिले में शनिवार रात को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटकर खाई में गिर गई. हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 24 लोग घायल हो गए.

Tractor trolley overturned in ditch, 3 died and several injured in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट कर खाई में गिरी, तीन की मौत, कई घायल
author img

By

Published : May 20, 2023, 11:30 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में उदयपुर नेशनल हाईवे पर शनिवार रात एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटते हुए खाई में जा गिरी. हादसे में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई. साथ ही करीब 24 लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना पर भादसोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के जरिए घायलों को भादसोड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. सभी लोग बांसी बोहेड़ा से बच्चे का मुंडन कार्यक्रम लेकर मंडफिया के पास घोड़ा खेड़ा बावजी जा रहे थे, तभी रास्ते में ये हादसा हो गया.

सूचना पर थाना प्रभारी रविंद्र सेन मौके पर पहुंचे. पुलिस के अनुसार बंसी बोहेड़ा के पास भियाना गांव से दिनेश चंद्र गाडरी पुत्र रामलाल के पुत्र का मुंडन कार्यक्रम था. यह कार्यक्रम मंडफिया के पास घोड़ा खेड़ा बावजी में होना था. इसके लिए दिनेश गाडरी रिश्तेदारों के अलावा गांव से आस-पड़ोस के लोगों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली से घोड़ा खेड़ा बावजी के लिए निकला था. पुलिस ने बताया कि रास्ते में राती मंगरी के पास अचानक ट्रैक्टर का गियर फंस गया और ट्रैक्टर पलटी खाते हुए खाई में जा गिरा.

पढ़ेंः उदयपुर हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर खाई में गिरी कार, 3 की मौत, 2 की हालत गंभीर

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. थाना प्रभारी रविंद्र सेन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी सेन के अनुसार लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकाला. साथ ही एंबुलेंस के जरिए उन्हें भादसोड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. अस्पताल में गंगा पत्नी हीरा लाल, हमेरा पत्नी भेरूलाल गाडरी तथा कालू लाल भोपाजी को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है. पुलिस के अनुसार घायलों में से चार लोगों को चित्तौड़गढ़ रेफर कर किया गया है.

चित्तौड़गढ़. जिले में उदयपुर नेशनल हाईवे पर शनिवार रात एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटते हुए खाई में जा गिरी. हादसे में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई. साथ ही करीब 24 लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना पर भादसोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के जरिए घायलों को भादसोड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. सभी लोग बांसी बोहेड़ा से बच्चे का मुंडन कार्यक्रम लेकर मंडफिया के पास घोड़ा खेड़ा बावजी जा रहे थे, तभी रास्ते में ये हादसा हो गया.

सूचना पर थाना प्रभारी रविंद्र सेन मौके पर पहुंचे. पुलिस के अनुसार बंसी बोहेड़ा के पास भियाना गांव से दिनेश चंद्र गाडरी पुत्र रामलाल के पुत्र का मुंडन कार्यक्रम था. यह कार्यक्रम मंडफिया के पास घोड़ा खेड़ा बावजी में होना था. इसके लिए दिनेश गाडरी रिश्तेदारों के अलावा गांव से आस-पड़ोस के लोगों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली से घोड़ा खेड़ा बावजी के लिए निकला था. पुलिस ने बताया कि रास्ते में राती मंगरी के पास अचानक ट्रैक्टर का गियर फंस गया और ट्रैक्टर पलटी खाते हुए खाई में जा गिरा.

पढ़ेंः उदयपुर हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर खाई में गिरी कार, 3 की मौत, 2 की हालत गंभीर

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. थाना प्रभारी रविंद्र सेन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी सेन के अनुसार लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकाला. साथ ही एंबुलेंस के जरिए उन्हें भादसोड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. अस्पताल में गंगा पत्नी हीरा लाल, हमेरा पत्नी भेरूलाल गाडरी तथा कालू लाल भोपाजी को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है. पुलिस के अनुसार घायलों में से चार लोगों को चित्तौड़गढ़ रेफर कर किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.