कुल्लू: हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर अक्सर पर्यटकों और पुलिस जवानों के बीच बहसबाजी के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन इस बार मामला हिमाचल पुलिस की तारीफ का है. बेंगलुरु से आए पर्यटकों को हिमाचल पुलिस का दोस्ताना अंदाज इतना पसंद आया कि उन्होंने वीडियो जारी कर हिमाचल पुलिस का आभार जताया है. वीडियो में वो हिमाचल पुलिस को दोस्ताना और मददगार बताते हुए शुक्रिया कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश पुलिस ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया है.
पुलिस के व्यवहार पर धारणा बदली: वीडियो में पर्यटकों का कहना है कि वह बाहरी राज्यों में कई बार पुलिस की बेरुखी का शिकार हो चुके हैं. उनके मन में यह धारणा थी कि पुलिस आम जनता का सहयोग बहुत कम करती है, लेकिन उनकी यह धारणा हिमाचल आकर बदल गई है. हिमाचल पुलिस का व्यवहरा एकदम दोस्ताना था और कदम-कदम पर पुलिस ने उनका सहयोग किया.
-
Three tourists who recently visited Manali share their experience with Himachal Pradesh Police.
— Himachal Pradesh Police (@himachalpolice) February 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Kudos to all these unknown officials who are tirelessly doing their duty towards the tourists and the society.#HimachalPradesh #Tourists #Experience #Police #Behaviour #HPPolice pic.twitter.com/WIn0iVdq1w
">Three tourists who recently visited Manali share their experience with Himachal Pradesh Police.
— Himachal Pradesh Police (@himachalpolice) February 6, 2023
Kudos to all these unknown officials who are tirelessly doing their duty towards the tourists and the society.#HimachalPradesh #Tourists #Experience #Police #Behaviour #HPPolice pic.twitter.com/WIn0iVdq1wThree tourists who recently visited Manali share their experience with Himachal Pradesh Police.
— Himachal Pradesh Police (@himachalpolice) February 6, 2023
Kudos to all these unknown officials who are tirelessly doing their duty towards the tourists and the society.#HimachalPradesh #Tourists #Experience #Police #Behaviour #HPPolice pic.twitter.com/WIn0iVdq1w
अटल टनल पर दी गई सलाह: वीडियो में पर्यटकों का कहना है कि वह घूमते हुए जब हिमाचल प्रदेश पहुंचे तो कई जगहों पर पुलिस के नाके मिले, लेकिन यहां पर उनके साथ पुलिस किसी दोस्त की तरह मिली. पर्यटकों के मुताबिक पुलिसवालों को अमूमन खड़ूस माना जाता है लेकिन हिमाचल पुलिस ने इस अवधारणा को पूरी तरह से बदल दिया है.
पुलिस जवानों ने लगाई जंजीर: पर्यटकों का कहना है कि जब वह अटल टनल की तरफ घूमने के लिए निकले तो बर्फ अधिक होने के चलते उन्हें पुलिस ने गाड़ी के टायरों में जंजीर लगाने की सलाह दी थी. हालांकि उन्हें जंजीर लगानी नहीं आती थी, जिसके बाद कड़ाके की ठंड में पुलिस जवानों ने खुद उनकी गाड़ी में जंजीर लगाई. पर्यटकों ने कहा कि माइनस तापमान में भी यहां की पुलिस जनता की सेवा कर रही है. ऐसे में हिमाचल पुलिस का व्यवहार उन्हें अच्छा लगा और वीडियो के माध्यम से वह हिमाचल प्रदेश पुलिस का आभार व्यक्त करते हैं.
माइनस तापमान में निभा रहे कर्तव्य: वहीं, एएपी कुल्लू आशीष शर्मा का कहना है कि बर्फबारी का मजा लेने के लिए यहां बाहरी राज्यों से पर्यटक आ रहे हैं. यहां पर पर्यटकों को ट्रैफिक जाम व अन्य असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़े. इसके लिए जगह-जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. पुलिस जवान माइनत तापमान में भी अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. बता दें कि राजधानी शिमला में पर्यटकों की सुविधाओं को लेकर पिछले कल से पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : साल 2022 में 1.27 करोड़ पर्यटक पहुंचे हिमाचल, सैलानियों की सुविधा के लिए शिमला में मंथन