अमरावती : सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा उस समय हुआ जब चिखलदरा जा रहे तेलंगाना के पर्यटकों की कार 200 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसा रविवार सुबह परतवाड़ा चिखलदरा मार्ग पर मडकी गांव के पास हुआ.
पर्यटन के लिए तेलंगाना से आए थे बैंक कर्मचारी : चिखलदरा के पास मडकी में हुए हादसे में मारे गए चार लोग और घायल तीन अन्य लोग तेलंगाना के विभिन्न जिलों में सहकारी बैंकों के प्रबंधक थे. ये सभी सात लोग मेलघाट आए थे. रविवार की सुबह परतवाड़ा से चिखलदरा रोड पर मडकी गांव के पास भारी बारिश के कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और उनका वाहन गहरी खाई में गिर गया.
मृतकों और घायलों के नाम : हादसे में ड्राइवर शेख सलमान शेख चांद (28), शिव कृष्ण अदंकी (30), वैभव लक्ष्मण गुल्ली (29), वानापरथी कोटेश्वर राव (27) की मौत हो गई. जी शामलिंगा रेड्डी, के सुमन कटिका, के योगेश यादव, हरीश मुथिनेनी को तुरंत इलाज के लिए उपजिला अस्पताल, अचलपुर में भर्ती कराया गया.
ये सभी युवक तेलंगाना ग्रामीण बैंक के कर्मचारी हैं और आदिलाबाद के द्वारकानगर के रहने वाले हैं. घायलों में के सुमन कटिका और के योगेश यादव की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल अमरावती में भर्ती कराया गया है.