नीलगिरी (तमिलनाडु): तमिलनाडु के तेनकासी जिले से आ रही एक पर्यटक बस के खाई में गिर जाने से 8 लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि 57 पर्यटक व दो ड्राइवर समेत 59 लोग बस से ऊटी की यात्रा पर गए थे. शनिवार शाम को ऊटी से तेनकासी लौट रही कुन्नूर से मेट्टुमालयम रोड पर ड्राइवर के बस से नियंत्रण खो देने से 50 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई. हादसा शाम करीब 5.15 बजे हुआ.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची रेस्क्यू टीम ने लोगों को बचाने का काम शुरू कर दिया. इसी दौरान नीलगिरी के कलेक्टर के अलावा राजमार्ग विभाग के गश्ती दल और अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. हादसे में घायल हुए लोगों को कुन्नूर और मेट्टुपालयम के सरकार अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. इसी दौरान हादसे में गंभीर रूप से घायलों में 8 लोगों ने दम तोड़ दिया.
पुलिस विभाग के मुताबिक, हादसे में मरने वालों में नितिन (उम्र 16), बेबीकला (उम्र 36), मुरुगेसन (उम्र 65), मुप्पीदथी (उम्र 67), कौसल्या (उम्र 29) और एक महिला शामिल हैं. वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका गहन इलाज चल रहा है. हादसे पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शोक व्यक्त किया है. साथ ही सीएम ने राहत राशि की भी घोषणा की है. हादसे में मृत व्यक्ति के परिजनों को 2 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल और उपचाराधीन लोगों को 1 लाख रुपये और घायल लोगों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें - Watch : आंध्र प्रदेश में APSRTC बस गहरी खाई में गिरी, दो यात्रियों की मौत, 20 घायल